Skip to main content

जैविक खेती-20 रुपये की छोटी सी बोतल से शुरुआत करे जैविक खेती की।

वेस्ट डी कम्पोज़र किसान के लिए संजीवनी बूटी


ना कोई खाद , ना पेस्टिसाइड,ना फफूंदनाशी सिर्फ वेस्ट डीकम्पोज़र

वेस्ट डीकम्पोज़र राष्टीय खेती केंद्र गाजियाबाद द्वारा बनाया गया अपशिष्ट विघटनकारी है इसके साथ साथ यह कृषि की एक नई विधि भी है जो पुर्ण रूप से जैविक है किसानों की लागत को आधा करती है , पेस्टिसाइड पर होने वाले खर्च को बहुत कम कर देती है |
वेस्ट डी कम्पोजर को तैयार करने की विधि


एम.आर.तिग्गा उपसंचालक कृषि जिला जांजगीर-चांपा एवं ग्रा.कृ.वि.अधिकारी सूरज राठौर  किसानों को वेस्ट डी कम्पोजर बनाने की विधि के बारे में बताते हुए।

आवश्यक सामग्री
■1 ड्रम 200 लीटर का
■200 लीटर पानी
■2 किलोग्राम पुराना गुड़
■ 1 लकड़ी
1.एक ड्रम या टंकी मैं 200 लीटर पानी ले उसमें 2 कग पुराना गुड़ अच्छे से मिलाये
‎2. अब वेस्ट डीकम्पोज़र की एक बोतल का मटेरियल पानी मे डाले और पानी को किसी लकड़ी की सहायता से चला दे, हाथों से वेस्ट डीकम्पोज़र को न छुए |
‎3. अब प्रतिदिन सुबह शाम घोल को लकड़ी की सहायता से थोड़ा सा करीब 1 मिनट चलाये | 7 दिनों मैं आपका घोल कुछ कुछ मिट्टी की तरह का रंग लिए हुए तैयार हो जाएगा |
कंपोस्ट बनाने की विधि
छायादार स्थान पर प्लास्टिक सीट बिछाकर उसपर 20 cm पतली गोबर व् कृषि अपशिष्ठ की 1 टन की परत बिछा दे इस पर तैयार घोल का छिड़काव करें व वेस्ट में 60% नमी बनाए रखे वेस्ट डीकम्पोज़र का छिड़काव हर 7 दिन के अंतर पर करें
40 से 50 दिनों मैं आपका कम्पोस्ट तैयार हो जाएगा |
वेस्ट डी कम्पोज सिर्फ विघाटनकर्ता नही है इसके और भी कई प्रयोग है
Bio पेस्टिसाइड के रूप में।
30 लीटर वेस्ट डीकम्पोज़र 70 लीटर पानी मैं मिलाकर इस सलूशन के स्प्रे करने से इससे विभिन्न प्रकार की मर्दा जनित ,जीवाणु जनित रोगों से बचा जा सकता है इसका छिड़काव करें 10 दिन के अंतर पर करते रहना चाहिये।

कीट प्रबंधन
किसान भाई पहले तो आप वेस्ट डी कम्पोजर की एक बोतल खरीदें जो 20 रुपया में मिलती है | इसे आप 200 लीटर पानी में मिला दें | इसके साथ 2 किलोग्राम गुड को भी साथ में मिला दें | पानी, गुड तथा वेस्ट डीकम्पोजर को 4 दिनों तक ढक कर रख दें | चार दिन बाद आप 100 ग्राम हरी मिर्च, 100 लहसुन को मिक्सर में अच्छी तरह से पिस लें | इसके बाद 15 लीटर के कीटनाशक छिड़कने वाली मशीन में गुड, पानी तथा डीकम्पोजर के मिश्रण को डाने उस मिश्रण में मिर्च और लहसुन के मिश्रण को डानकार अच्छी तरह से मिला दें | अब 50 ग्राम हल्दी पाउडर को भी उसी घोल में मिला दें | बस कीटनाशक तैयार हो गया | अब किसी भी फसल पर छिड़काव करें | सामग्री को ज्यादा या कम होने से किसी भी तरह का कोई फर्क नहीं पडेगा |

सावधानियाँ
10 दिन के पौधों में छिड़काव करते समय वेस्ट डी कम्पोज़र की मात्रा को कम रखें | अगर पौधा 20 दिन का हो गया है तो फिर बताये गए हुये अनुपात को ध्यान में रखकर ही कीटनाशक बनाये |
7 दिन के अंतराल पर तिन बार छिड़काव करें
  • स्प्रिंकलर से सिंचाई विधि
  • स्प्रिंकलर से सिंचाई करने वाले किसान 200 लीटर डिकॉम्पोज़र को स्प्रिंकलर द्वारा दे सकते है|
  • ड्रिप में ऐसे करे प्रयोग
  • 200 लीटर सोलुशन को 1 एकड़ खेत मे आवश्यकता अनुसार पानी मे मिक्स करके ड्रिप मैं चलाये|
  • बीज उपचार विधि
  • वेस्ट डी कम्पोज के सोलुशन को बीज एक शीट बार फैलाकर स्प्रे करें 30 min छाया मैं सुखाये । पौधों मैं बीमारियों की रोकथाम के लिए 1:3 का सोलुशन यानी 1 भाग वेस्ट डी कम्पोज सोलुशन मैं 3 भाग पानी मिलाकर स्प्रे करें|
वेस्ट डी कम्पोज के प्रयोग से बैक्टरियल व फंगल बीमारियों पर सफलता मिली है कुछ के नाम
Damping off disease of chilli, tomato, brinjal, peanut,potato, soyabean,maze, cabbage, broccoli,etc....
Rhizomes root disease off ginger,onion,turmeric etc
Root rot dieseas ,wilt disease
Sheath blight dieseas

It can be controlled by वेस्ट डी कम्पोज
वेस्ट डी कम्पोज प्रयोग करने वाले किसान के खेत मैं कोई भी रोग का प्रकोप नही देखा गया।
वेस्ट डी कम्पोज सभी पोषक तत्वों को पोधो को उपलब्ध करवाता है


यहाँ से मंगवाया जा सकता है वेस्ट डी कम्पोजर
इन पतो से  वेस्ट डीकम्पोजर मंगवाया जा सकता है।

●UTTARPRADESH,UTTARAKHAND,DELHI AND RAJASTHAN ●

Director
National Centre of Organic Farming, Sector 19, Hapur
Road, Kamla Nehru Nagar, GHAZIABAD - 201 002.
0120-2764906, 2764212; Fax:0120-2764901
Web: http://ncof.dacnet.nic.in
Email:nbdc@nic.in

●Karnataka, Kerala, Tamilnadu, Pondicherry and Lakshdweep●

Regional Centre of Organic Farming, Kannamangala
Cross, Whitefield – Hosekote Road, Kadugodi Post,
BENGALURU-560067 (Karnataka).
+919449112997 Email: biofkk06@nic.in , rcofbgl@gmail.com

●Bihar, Orissa, West Bengal and Andman & Nicobar●

Regional Director
Regional Centre of Organic Farming,
GA-114, Niladri Vihar (Near KV-4),
PO Sailashree Vihar,
BHUBANESHWAR-751007 (Orissa).
0674-2721281, Email: biofor04@nic.in

●Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, Jammu & Kashmir●

Assistant Director
Regional Centre of Organic Farming,
Kisan Bhawan, Sector 14,
Panchkula-134 109 (Haryana).
0172=2564460, Email: biofhr05@nic.in

●Assam, Arunachal Pradesh, Meghalaya, Mizoram, Manipur, Nagaland, Tripura and Sikkim●

Regional Director
Regional Centre of Organic Farming, Langol Road,
Lamphelpat, IMPHAL-795 004 (Manipur).
0385-2413239 Email: biofmm01@nic.in

●Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Jharkhand●

Regional Director
Regional Centre of Organic Farming, Hira Bhawan,
House No.21, New Chungi Naka, Adhartal,
JABALPUR-482 004.
0761-2460972, Email: biofmp06@nic.in

●Maharashtra, Gujrat, Andhra Pradesh, Goa, Daman & Diu, Dadra and Nagar Haveli 

Regional Director
Regional Centre of Organic Farming, New Secretariate
Building, East Wing, Civil Lines, NAGPUR-440 001.
0712-2561459, Email: biofmh10@nic.in
Address: ghaziyabad, uttar pradesh

Website: http://ncof.dacnet.nic.in





         तकनीक प्रचारकर्ता
"हम कृषकों तक तकनीक पहुंचाते हैं।"

@किसान समाधान


Comments

अन्य लेखों को पढ़ने के लिए फोटो पर क्लिक करे।

कृषि सलाह- धान की बाली बदरंग या बदरा होने के कारण व निवारण (पेनिकल माइट)

कृषि सलाह - धान की बाली बदरंग या बदरा होने के कारण व निवारण (पेनिकल माइट) पेनिकल माइट से जुड़ी दैनिक भास्कर की खबर प्रायः देखा जाता है कि सितम्बर -अक्टूबर माह में जब धान की बालियां निकलती है तब धान की बालियां बदरंग हो जाती है। जिसे छत्तीसगढ़ में 'बदरा' हो जाना कहते है इसकी समस्या आती है। यह एक सूक्ष्म अष्टपादी जीव पेनिकल माइट के कारण होता है। आज की कड़ी में डॉ गजेंन्द्र चन्द्राकर वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक बताएंगे कि पेनिकल माइट के लक्षण दिखे तो उनका प्रबंधन कैसे किया जाए। पेनिकल माइट धान की बाली बदरंग एवं बदरा- धान की बाली में बदरा या बदरंग बालियों के लिए पेनिकल माईट प्रमुख रूप से जिम्मेदार है। पेनिकल माईट अत्यंत सूक्ष्म अष्टपादी जीव है जिसे 20 एक्स आर्वधन क्षमता वाले लैंस से देखा जा सकता है। यह जीव पारदर्शी होता है तथा पत्तियों के शीथ के नीचे काफी संख्या में रहकर पौधे की बालियों का रस चूसते रहते हैं जिससे इनमें दाना नहीं भरता। इस जीव से प्रभावित हिस्सों पर फफूंद विकसित होकर गलन जैसा भूरा धब्बा दिखता है। माईट उमस भरे वातावरण में इसकी संख्या बहुत तेजी से बढ़ती है। ग्रीष्मकालीन धान की ख

वैज्ञानिक सलाह-"चूहा नियंत्रण"अगर किसान भाई है चूहे से परेशान तो अपनाए ये उपाय

  वैज्ञानिक सलाह-"चूहा नियंत्रण"अगर किसान भाई है चूहे से परेशान तो अपनाए ये उपाय जैविक नियंत्रण:- सीमेंट और गुड़ के लड्डू बनाये:- आवश्यक सामग्री 1 सीमेंट आवश्यकता नुसार 2 गुड़ आवश्यकतानुसार बनाने की विधि सीमेंट को बिना पानी मिलाए गुड़ में मिलाकर गुंथे एवं कांच के कंचे के आकार का लड्डू बनाये। प्रयोग विधि जहां चूहे के आने की संभावना है वहां लड्डुओं को रखे| चूहा लड्डू खायेगा और पानी पीते ही चूहे के पेट मे सीमेंट जमना शुरू हो जाएगा। और चूहा धीरे धीरे मर जायेगा।यह काफी कारगर उपाय है। सावधानियां 1लड्डू बनाते समय पानी बिल्कुल न डाले। 2 जहां आप लड्डुओं को रखे वहां पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। 3.बच्चों के पहुंच से दूर रखें। साभार डॉ. गजेंद्र चन्द्राकर (वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ संकलन कर्ता हरिशंकर सुमेर तकनीक प्रचारकर्ता "हम कृषकों तक तकनीक पहुंचाते हैं"

सावधान-धान में ब्लास्ट के साथ-साथ ये कीट भी लग सकते है कृषक रहे सावधान

सावधान-धान में ब्लास्ट के साथ-साथ ये कीट भी लग सकते है कृषक रहे सावधान छत्तीसगढ़ राज्य धान के कटोरे के रूप में जाना जाता है यहां अधिकांशतः कृषक धान की की खेती करते है आज की कड़ी में डॉ गजेंन्द्र चन्द्राकर ने बताया कि अगस्त माह में धान की फसल में ब्लास्ट रोग का खतरा शुरू हो जाता है। पत्तों पर धब्बे दिखाई दें तो समझ लें कि रोग की शुरुआत हो चुकी है। धीरे-धीरे यह रोग पूरी फसल को अपनी चपेट में ले लेता है। कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि इस रोग का शुरू में ही इलाज हो सकता है, बढ़ने के बाद इसको रोका नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि किसान रोजाना अपनी फसल की जांच करें और धब्बे दिखाई देने पर तुरंत दवाई का छिड़काव करे। लक्षण धान की फसल में झुलसा (ब्लास्ट) का प्रकोप देखा जा रहा है। इस रोग में पौधों से लेकर दाने बनने तक की अवस्था में मुख्य पत्तियों, बाली पर आंख के आकार के धब्बे बनते हैं, बीच में राख के रंग का तथा किनारों पर गहरे भूरे धब्बे लालिमा लिए हुए होते हैं। कई धब्बे मिलकर कत्थई सफेद रंग के बड़े धब्बे बना लेते हैं, जिससे पौधा झुलस जाता है। अपनाए ये उपाय जैविक नियंत्रण इस रोग के प्रकोप वाले क्षेत्रों म

रोग नियंत्रण-धान की बाली निकलने के बाद की अवस्था में होने वाले फाल्स स्मट रोग का प्रबंधन कैसे करें

धान की बाली निकलने के बाद की अवस्था में होने वाले फाल्स स्मट रोग का प्रबंधन कैसे करें धान की खेती असिंचित व सिंचित दोनों परिस्थितियों में की जाती है। धान की विभिन्न उन्नतशील प्रजातियाँ जो कि अधिक उपज देती हैं उनका प्रचलन धीरे-धीरे बढ़ रहा है।परन्तु मुख्य समस्या कीट ब्याधि एवं रोग व्यधि की है, यदि समय रहते इनकी रोकथाम कर ली जाये तो अधिकतम उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। धान की फसल को विभिन्न कीटों जैसे तना छेदक, पत्ती लपेटक, धान का फूदका व गंधीबग द्वारा नुकसान पहुँचाया जाता है तथा बिमारियों में जैसे धान का झोंका, भूरा धब्बा, शीथ ब्लाइट, आभासी कंड व जिंक कि कमी आदि की समस्या प्रमुख है। आज की कड़ी में डॉ गजेंन्द्र चन्द्राकर वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक बताएंगे कि अगर धान की फसल में फाल्स स्मट (कंडुआ रोग) का प्रकोप हो तो इनका प्रबंधन किस प्रकार करना चाहिए। कैसे फैलता है? फाल्स स्मट (कंडुआ रोग) ■धान की फसल में रोगों का प्रकोप पैदावार को पूरी तरह से प्रभावित कर देता है. कंडुआ एक प्रमुख फफूद जनित रोग है, जो कि अस्टीलेजनाइडिया विरेन्स से उत्पन्न होता है। ■इसका प्राथमिक संक्रमण बीज से हो

धान के खेत मे हो रही हो "काई"तो ऐसे करे सफाई

धान के खेत मे हो रही हो "काई"तो ऐसे करे सफाई सामान्य बोलचाल की भाषा में शैवाल को काई कहते हैं। इसमें पाए जाने वाले क्लोरोफिल के कारण इसका रंग हरा होता है, यह पानी अथवा नम जगह में पाया जाता है। यह अपने भोजन का निर्माण स्वयं सूर्य के प्रकाश से करता है। धान के खेत में इन दिनों ज्यादा देखी जाने वाली समस्या है काई। डॉ गजेंद्र चन्द्राकर(वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ के अनुुसार  इसके निदान के लिए किसानों के पास खेत के पानी निकालने के अलावा कोई रास्ता नहीं रहता और पानी की कमी की वजह से किसान कोई उपाय नहीं कर पाता और फलस्वरूप उत्पादन में कमी आती है। खेतों में अधिकांश काई की समस्या से लगातार किसान परेशान रहते हैं। ऐसे नुकसान पहुंचाता है काई ◆किसानों के पानी भरे खेत में कंसे निकलने से पहले ही काई का जाल फैल जाता है। जिससे धान के पौधे तिरछे हो जाते हैं। पौधे में कंसे की संख्या एक या दो ही हो जाती है, जिससे बालियों की संख्या में कमी आती है ओर अंत में उपज में कमी आ जाती है, साथ ही ◆काई फैल जाने से धान में डाले जाने वाले उर्वरक की मात्रा जमीन तक नहीं

सावधान -धान में लगे भूरा माहो तो ये करे उपाय

सावधान-धान में लगे भूरा माहो तो ये करे उपाय हमारे देश में धान की खेती की जाने वाले लगभग सभी भू-भागों में भूरा माहू (होमोप्टेरा डेल्फासिडै) धान का एक प्रमुख नाशककीट है| हाल में पूरे एशिया में इस कीट का प्रकोप गंभीर रूप से बढ़ा है, जिससे धान की फसल में भारी नुकसान हुआ है| ये कीट तापमान एवं नमी की एक विस्तृत सीमा को सहन कर सकते हैं, प्रतिकूल पर्यावरण में तेजी से बढ़ सकते हैं, ज्यादा आक्रमक कीटों की उत्पती होना कीटनाशक प्रतिरोधी कीटों में वृद्धि होना, बड़े पंखों वाले कीटों का आविर्भाव तथा लंबी दूरी तय कर पाने के कारण इनका प्रकोप बढ़ रहा है। भूरा माहू के कम प्रकोप से 10 प्रतिशत तक अनाज उपज में हानि होती है।जबकि भयंकर प्रकोप के कारण 40 प्रतिशत तक उपज में हानि होती है।खड़ी फसल में कभी-कभी अनाज का 100 प्रतिशत नुकसान हो जाता है। प्रति रोधी किस्मों और इस किट से संबंधित आधुनिक कृषिगत क्रियाओं और कीटनाशकों के प्रयोग से इस कीट पर नियंत्रण पाया जा सकता है । आज की कड़ी में डॉ गजेंन्द्र चन्द्राकर वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक बताएंगे कि भूरा माहू का प्रबंधन किस प्रकार किया जाए। लक्षण एवं पहचान:- ■ यह कीट भूर

समसामयिक सलाह:- भारी बारिश के बाद हुई (बैटीरियल लीफ ब्लाइट ) से धान की पत्तियां पीली हो गई । ऐसे करे उपचार नही तो फसल हो जाएगी चौपट

समसामयिक सलाह:- भारी बारिश के बाद हुई (बैटीरियल लीफ ब्लाइट ) से धान की पत्तियां पीली हो गई । ऐसे करे उपचार नही तो फसल हो जाएगी चौपट छत्त्तीसगढ़ राज्य में विगत दिनों में लगातार तेज हवाओं के साथ काफी वर्षा हुई।जिसके कारण धान के खेतों में धान की पत्तियां फट गई और पत्ती के ऊपरी सिरे पीले हो गए। जो कि बैटीरियल लीफ ब्लाइट नामक रोग के लक्षण है। आज की कड़ी में डॉ गजेंन्द्र चन्द्राकर बताएंगे कि ऐसे लक्षण दिखने पर किस प्रकार इस रोग का प्रबंधन करे। जीवाणु जनित झुलसा रोग (बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट): रोग के लक्षण ■ इस रोग के प्रारम्भिक लक्षण पत्तियों पर रोपाई या बुवाई के 20 से 25 दिन बाद दिखाई देते हैं। सबसे पहले पत्ती का किनारे वाला ऊपरी भाग हल्का पीला सा हो जाता है तथा फिर मटमैला हरापन लिये हुए पीला सा होने लगता है। ■ इसका प्रसार पत्ती की मुख्य नस की ओर तथा निचले हिस्से की ओर तेजी से होने लगता है व पूरी पत्ती मटमैले पीले रंग की होकर पत्रक (शीथ) तक सूख जाती है। ■ रोगग्रसित पौधे कमजोर हो जाते हैं और उनमें कंसे कम निकलते हैं। दाने पूरी तरह नहीं भरते व पैदावार कम हो जाती है। रोग का कारण यह रोग जेन्थोमोनास

वैज्ञानिक सलाह- धान की खेती में खरपतवारों का रसायनिक नियंत्रण

धान की खेती में खरपतवार का रसायनिक नियंत्रण धान की फसल में खरपतवारों की रोकथाम की यांत्रिक विधियां तथा हाथ से निराई-गुड़ाईयद्यपि काफी प्रभावी पाई गई है लेकिन विभिन्न कारणों से इनका व्यापक प्रचलन नहीं हो पाया है। इनमें से मुख्य हैं, धान के पौधों एवं मुख्य खरपतवार जैसे जंगली धान एवं संवा के पौधों में पुष्पावस्था के पहले काफी समानता पाई जाती है, इसलिए साधारण किसान निराई-गुड़ाई के समय आसानी से इनको पहचान नहीं पाता है। बढ़ती हुई मजदूरी के कारण ये विधियां आर्थिक दृष्टि से लाभदायक नहीं है। फसल खरपतवार प्रतिस्पर्धा के क्रांतिक समय में मजदूरों की उपलब्धता में कमी। खरीफ का असामान्य मौसम जिसके कारण कभी-कभी खेत में अधिक नमी के कारण यांत्रिक विधि से निराई-गुड़ाई नहीं हो पाता है। अत: उपरोक्त परिस्थितियों में खरपतवारों का खरपतवार नाशियों द्वारा नियंत्रण करने से प्रति हेक्टेयर लागत कम आती है तथा समय की भारी बचत होती है, लेकिन शाकनाशी रसायनों का प्रयोग करते समय उचित मात्रा, उचित ढंग तथा उपयुक्त समय पर प्रयोग का सदैव ध्यान रखना चाहिए अन्यथा लाभ के बजाय हानि की संभावना भी रहती है। डॉ गजेंद्र चन्

समसामयिक सलाह-" गर्मी व बढ़ती उमस" के साथ बढ़ रहा है धान की फसल में भूरा माहो का प्रकोप,जल्द अपनाए प्रबंधन के ये उपाय

  धान फसल को भूरा माहो से बचाने सलाह सामान्यतः कुछ किसानों के खेतों में भूरा माहों खासकर मध्यम से लम्बी अवधि की धान में दिख रहे है। जो कि वर्तमान समय में वातारण में उमस 75-80 प्रतिशत होने के कारण भूरा माहो कीट के लिए अनुकूल हो सकती है। धान फसल को भूरा माहो से बचाने के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ गजेंद्र चंद्राकर ने किसानों को सलाह दी और अपील की है कि वे सलाह पर अमल करें। भूरा माहो लगने के लक्षण ■ गोल काढ़ी होने पर होता है भूरा माहो का प्रकोप ■ खेत में भूरा माहो कीट प्रारम्भ हो रहा है, इसके प्रारम्भिक लक्षण में जहां की धान घनी है, खाद ज्यादा है वहां अधिकतर दिखना शुरू होता है। ■ अचानक पत्तियां गोल घेरे में पीली भगवा व भूरे रंग की दिखने लगती है व सूख जाती है व पौधा लुड़क जाता है, जिसे होपर बर्न कहते हैं, ■ घेरा बहुत तेजी से बढ़ता है व पूरे खेत को ही भूरा माहो कीट अपनी चपेट में ले लेता है। भूरा माहो कीट का प्रकोप धान के पौधे में मीठापन जिसे जिले में गोल काढ़ी आना कहते हैं । ■तब से लेकर धान कटते तक देखा जाता है। यह कीट पौधे के तने से पानी की सतह के ऊपर तने से चिपककर रस चूसता है। क्या है भू

सावधान -धान में (फूल बालियां) आते समय किसान भाई यह गलतियां ना करें।

  धान में फूल बालियां आते समय किसान भाई यह गलतियां ना करें। प्रायः देखा गया है कि किसान भाई अपनी फसल को स्वस्थ व सुरक्षित रखने के लिए कई प्रकार के कीटनाशक व कई प्रकार के फंगीसाइड का उपयोग करते रहते है। उल्लेखनीय यह है कि हर रसायनिक दवा के छिड़काव का एक निर्धारित समय होता है इसे हमेशा किसान भइयों को ध्यान में रखना चाहिए। आज की कड़ी में डॉ गजेंन्द्र चन्द्राकर वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय बताएंगे कि धान के पुष्पन अवस्था अर्थात फूल और बाली आने के समय किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है, ताकि फसल का अच्छा उत्पादन प्राप्त हो। सुबह के समय किसी भी तरह का स्प्रे धान की फसलों पर नहीं करें कारण क्योंकि सुबह धान में फूल बनते हैं (Fertilization Activity) फूल बनाने की प्रक्रिया धान में 5 से 7 दिनों तक चलता है। स्प्रे करने से क्या नुकसान है। ■Fertilization और फूल बनते समय दाना का मुंह खुला रहता है जिससे स्प्रे के वजह से प्रेशर दानों पर पड़ता है वह दाना काला हो सकता है या बीज परिपक्व नहीं हो पाता इसीलिए फूल आने के 1 सप्ताह तक किसी भी तरह का स्प्रे धान की फसल पर ना करें ■ फसल पर अग