छत्तीसगढ़ के समस्त जिलो, ब्लॉक, नगरनिगम, नगरपंचायत, ग्राम पंचायत के साथ समस्त 90 विधायक और 11 सांसद महोदय को एक साथ ज्ञापन दिया जावेगा।
जिसमे छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ / NMOPS के प्रांत अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने सभी साथियो से अपील की है कि इस मुहिम में बढ़ चढ़ कर सहयोग करे,
एवम श्री इन्द्र कुमार ध्रुव जी पुरानी पेंशन बहाली के छत्तीसगढ़ राज्य में जन्मदाता की स्मृति में एवंछत्तीसगढ़ राज्य के जितने भी समस्त विभाग के पेंशन विहीन साथी जो आज हमसब के बीच नही रहे उनके सम्मान में 11 जून को बलिदान दिवस को सफल बनाने में एक दूसरे का सहयोग करने एवम एक दीपक उनकी याद में शाम को अवश्य जलाये।
छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ / NMOPS के प्रांत अध्यक्ष श्री राकेश कुमार सिंह बताते है कि सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क लगाकर संघ 11जून को बलिदान दिवस को जरूर सफल कर सकते है इस बलिदान दिवस को अगर हमसब मिलकर सफल कर दिए तो हमसब जरूर जन आंदोलन को सफल बनाने में अग्रसर होंगे।
जन आंदोलन का एक रूप ही बलिदान दिवस होगा। और हमसब पुरानी पेंशन बहाल करने के करीब होगे।
उनकी अपील से आज से ही इस बलिदान दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने में अपने साथियो को कार्य जिला , ब्लॉक, नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों, नगर निगम महापौर एवं पर्षदो, ग्राम पंचायत सरपंच एवं पंचों, के साथ 90 विधायक जी वर्तमान एवम् पूर्व और 11 सांसद जी 5 राज्यसभा सदस्यों को ज्ञापन देने के लिए अपने जिलो में कार्य की रूपरेखा बनने की शुरुआत हो चुकी है।
Comments