कीटो के प्रबंधन के लिए केवल रसायनिक कीटनाशक ही काम नही आते कुछ कीट नाशक किसान भाई बिना किसी खर्च के अपने घरों पर ही बना सकते है,उनमें से एक है निम्बोली काढ़ा।
निम्बोली काढ़ा से लगभग सभी कीटो का प्रबंधन किया जा सकता है, और यह पूर्णतः जैविक विधि से तैयार होता है।
आइए जानते है कि कैसे बनाया जाता है निम्बोली काढ़ा
सामग्री
5 किलोग्राम पकी हुई निम्बोली से निर्मित पाउडर
10 लीटर गौ मूत्र
20 लीटर पानी
मटके या प्लास्टिक के ड्रम में इन सभी सामग्रियों को मिलाकर अच्छी तरह से मुँह किसी कपड़े की सहायता से बंद कर 20 दिन के लिए किसी गर्म स्थान पर रख देंवे।
घोल कैसे बनाये।
300 -500 मिलीलीटर 15 लीटर के स्प्रेयर में घोलकर छिड़काव कर सकते है।
कब तक इसे सुरक्षित रखा जा सकता है।
इस घोल को 3 वर्ष तक मिट्टी के बर्तन पर रखकर सुरक्षित रख सकते है एवम उपयोग में ला सकते है
Comments