Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

जैविक खेती-सोयाबीन के अर्क से पौध बढ़वार टॉनिक बनाना।

  जैविक खेती-सोयाबीन के अर्क से पौध बढ़वार टॉनिक बनाना। किसान भाई ज्यादातर अपने फसलों की अच्छी बढ़वार के लिए बाजार से कई प्रकार के रसायनिक टॉनिक खरीद कर उपयोग करते हैं जो कि कृषि लागत को बढ़ा रही है एवं रसायनिक टॉनिक के उपयोग से हम जाने अनजाने में कई घातक बीमारियों को आमंत्रित करते हैं इस समस्या के निदान हेतु पिछले कई पोस्टों पर हमने बताया कि कैसे किसान भाई आसानी से घर पर गोबर के "उपलों से", "चावल "से "सहजन की पत्ती" से टॉनिक का निर्माण कर सकते हैं । इसी कड़ी में आज हम बताएंगे की सोयाबीन और गुड़ के प्रयोग से किसान भाई कैसे अपने घर पर एक अच्छा पौध बड़वा टॉनिक बना सकते हैं यह विधि (साकेत )सतत कृषि ज्ञान एवं सशक्तिकरण संस्था द्वारा बताई गई है जो कि फसलों के लिए काफी कारगर है।      सोयाबीन अर्क/दूध    (पौध बढ़वार टॉनिक) सोयाबीन के बीजो को गलाकर निकाले हुए दूध से बना टॉनिक पौधों की बढ़वार के लिए एक बेहतरीन और आसानी से तैयार होने वाला टॉनिक है।  किन फसलों पर करे प्रयोग इसका प्रयोग सब्जी की फसलें मुख्यतः मिर्च, और टमाटर में करने से बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त हुए है

रोग नियंत्रण-फसल में उपयोग होने वाले Mixture FUNGICIDES / BACTERICIDES के व्यवसायिक नाम व मात्रा।

  रोग नियंत्रण-फसल में उपयोग होने वाले  Mixture  FUNGICIDES / BACTERICIDES के व्यवसायिक नाम व मात्रा। डॉ. गजेंन्द्र चन्द्राकर (वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक) इंदिरा गांधी कृषि विश्विद्यालय छत्तीसगढ़ Mixture Fungicides/Bactericides किसान  FUNGICIDES/BACTERICIDES  का काफी इस्तेमाल करते है प्रायः देखा गया है कि किसान भाइयों को ज्ञात नही होता कि किस रोग पर किस  FUNGICIDES / BACTERICIDES  का कितनी मात्रा में छिड़काव करना है कारणवश आवश्यकता से अधिक  FUNGICIDES / BACTERICIDES  का छिड़काव फसलों पर हो जाता है,  रसायनिक फंगीसाइड के अंधाधुंध प्रयोग के कारण मानव शरीर पर काफी दुष्प्रभाव पड़ता है। और कई घातक बीमारियों को हम जाने अनजाने में आमंत्रित करते है। अतः आज की कड़ी में  डॉ. गजेंन्द्र चन्द्राकर (वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक) इंदिरा गांधी कृषि विश्विद्यालय छत्तीसगढ़ बताएंगे  कि किस रोग व्याधि पर किस MIKSTURE  FUNGICIDES / BACTERICIDES  का कितनी मात्रा में छिड़काव करें और यह निजी आदान विक्रेताओं में किस नाम से बेचा जाता है। ताकि आप की फसल रोग मुक्त रहे और किसान भाइयों को अच्छा उत्पादन प्राप्त हो। 01. 2-Bromo 2-Nitro

रोग नियंत्रण-फसल में उपयोग होने वाले FUNGICIDES / BACTERICIDES के व्यवसायिक नाम व मात्रा

  रोग नियंत्रण-फसल में उपयोग होने वाले FUNGICIDES / BACTERICIDES के व्यवसायिक नाम व मात्रा। डॉ. गजेंन्द्र चन्द्राकर (वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक) इंदिरा गांधी कृषि विश्विद्यालय छत्तीसगढ़ FUNGICIDES / BACTERICIDES कृषि कार्य मे किसानभाई FUNGICIDES /BACTERICIDES का काफी इस्तेमाल करते है प्रायः देखा गया है कि किसान भाइयों को ज्ञात नही होता कि किस रोग पर किस FUNGICIDES / BACTERICIDES का कितनी मात्रा में छिड़काव करना है कारणवश आवश्यकता से अधिक FUNGICIDES / BACTERICIDES का छिड़काव फसलों पर हो जाता है, फंगीसाइड के अंधाधुंध प्रयोग के कारण मानव शरीर पर काफी दुष्प्रभाव पड़ता है। और कई घातक बीमारियों को हम जाने अनजाने में आमंत्रित करते है। अतः आज की कड़ी में डॉ. गजेंन्द्र चन्द्राकर (वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक) इंदिरा गांधी कृषि विश्विद्यालय छत्तीसगढ़ बताएंगे कि किस कीट पर किस FUNGICIDES / BACTERICIDES का कितनी मात्रा में छिड़काव करें और यह निजी आदान विक्रेताओं में किस नाम से बेचा जाता है। ताकि आप की फसल रोग मुक्त रहे और किसान भाइयों को अच्छा उत्पादन प्राप्त हो। 1. Azoxystrobin 23% SC Brand Name/ब्रांड का ना

जैविक खेती- आइए सीखे किसान भाई कैसे अपने फसलों के लिए टॉनिक घर पर बना सकते है।

  जैविक खेती- आइए सीखे किसान भाई कैसे अपने फसलों के लिए टॉनिक घर पर बना सकते है। किसान भाई अपने फसल को स्वस्थ रखने के लिए एवं अच्छी उपज प्राप्त करने के लिए कई तरह के टॉनिक ओं का उपयोग करते हैं जोकि कृषि लागत को तो बढ़ाता ही है एवं कई घातक बीमारियों को आमंत्रित भी करता है आज की कड़ी में हम कुछ ऐसी विधियों के बारे में जानेंगे जोकि पूर्ण रूप से जैविक है एवं किसान भाई उसे अपने घर पर ही आसानी से बिना किसी खर्च के बना सकते हैं। यह विधियां साकेत ट्रस्ट द्वारा किसान भाइयों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताई गई है जिसका उपयोग कई किसान भाई कर रहे हैं एवं अच्छी उपज प्राप्त कर जैविक खेती को बढ़ावा भी दे रहे है। ऐसे ही एक कृषक है  छत्तीसगढ़ के श्री अनिल चौहारिया   जी जो कि दुर्ग जिले ग्राम पिसेगांव के निवासी है जो कि 28 एकड़ में धान, चना, सरसों, मूंग , उड़द की जैविक खेती  विगत 4 वर्षों से करते आ रहे है, एवं इस वर्ष देशी बीजो के साथगन्ना,हल्दी,मिर्च,मूंगफली ज्वार, बाजरा,मक्का,अरहर फसल पर भी ट्रायल चल रहा है।  श्री अनिल चौहरिया जी के अनुसार ये विधियां किसान भाइयों के लिए काफी उपयोगी है,एवम सभी फसलों के लि

50% अनुदान पर किया गया नैपसैक स्प्रेयर का वितरण

50% अनुदान पर किया गया नैपसैक स्प्रेयर का वितरण आज 25/7/ 2020 को राजिम विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय अमितेश शुक्ल जी प्रथम पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री के आदेश अनुसार कृषि विभाग फिंगेश्वर द्वारा केंद्र पोषित कृषि यंत्रीकरण सब मिशन योजना अंतर्गत और संरक्षण यंत्र नेपसेक स्पेयर का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर रामकृष्ण तिवारी जन.भागी समिति शा. महाविद्यालय फिंगेश्वर, करीम खान जिला कांग्रेस महासचिव, कमलेश यदू पार्षद, दीपक श्रीवास पार्षद प्रभा जैन एल्डरमैन डोंगर सिंग मरकाम जोन अध्यक्ष द्वारका ठाकुर पार्षद, एवं कृषि विकास अधिकारी श्री बी.आर साहू, व.कृ.वि. अधिकारी कृषि विकास अधिकारी श्री के.के साहू, एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री के.आर.वर्मा, हरिशंकर सुमेर उपस्थित थे। निम्न कृषको को नैपसेक स्पेयर वितरण किया गया। 1. हरिश्चंद्र ढीढ़ी ग्राम बिजली 2. नोहर साहू बिनौरी 3. कृपाराम साहू बासीन 4. संतराम साहू बोरिद 5. मंगल साहू बिनौरी 6.नकुल साहू खुड़याडिह 7. शिवकुमार साहू जेंजरा 8.लालाराम नागरची घोघरा 9. छन्नू राम साहू किरवई 10. तरुण साहू परसदा कला वरिष्ठ कृषि विकास अधिकरी श्री बी आर

कीट नियंत्रण- मिश्रित रसायनिक कीटनाशकों के व्यपारिक नाम एवं मात्रा (भाग-2)

Mixture Insecticides… डॉ. गजेंन्द्र चन्द्राकर (वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक) इंदिरा गांधी कृषि विश्विद्यालय छत्तीसगढ़ कृषि कार्य मे किसान भाई कीटनाशकों का काफी इस्तेमाल करते है प्रायः देखा गया है कि किसान भाइयों को ज्ञात नही होता कि किस कीट पर किस कीटनाशक का कितनी मात्रा में छिड़काव करना है कारणवश आवश्यकता से अधिक कीटनाशक का छिड़काव फसलों पर हो जाता है, कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग के कारण मानव शरीर पर काफी दुष्प्रभाव पड़ता है। और कई घातक बीमारियों को हम जाने अनजाने में आमंत्रित करते है। अतः आज की कड़ी में  डॉ. गजेंन्द्र चन्द्राकर (वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक) इंदिरा गांधी कृषि विश्विद्यालय छत्तीसगढ़ बताएंगे  कि किस कीट पर किस कीटनाशक का कितनी मात्रा में छिड़काव करें और यह कीटनाशक निजी आदान विक्रेताओं में किस नाम से बेचा जाता है। ताकि आप की फसल कीट मुक्त रहे और किसान भाइयों को अच्छा उत्पादन प्राप्त हो। Chlorantraniliprole 9.3% + Lambda Cyhalothrin4.6% ZC Brand Name/ब्रांड का नाम: Ampligo (Syngenta) Application/उपयोग: बालवर्म,डायमंड बैक मॉथ, व्हाइटफ्लाइज़, लीफ-हॉपर और फॉल आर्मी वर्म को नियंत्रित करने के