🌶️ ऐसे करें मिर्च की फसल की सुरक्षा❗
👨🏻🌾 किसान भाइयों यह बहुत ही छोटे छोटे कीट होते हैं,जो मिर्च की पत्तियों पर बैठकर कोशिकाओं से रस चूसते हैं। रस चूसने की वजह से पत्तियां ऊपर की और मुड़ जाती हैं और नाव का रूप ले लेती हैं। जिसकी वजह से पौधों की वृद्धि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। यदि इसका समय रहते नियंत्रण न किया जाये तो किसान भाइयों को काफी हद तक हानि उठानी पड़ती है।
🛑 नियंत्रण के उपाय
🔸 नीले स्टिकी ट्रैप 5 से 10 नग प्रति एकड़ स्थापित करें।
🔸 इस रोग से ज्यादा ग्रसित पौधों को उखाड़कर जमीन में गाड़ दें या जला दें।
🔸जैविक नियंत्रण के लिए नीम तेल 10,000 पीपीएम @ 25 मिली प्रति पंप छिड़काव करें।
🔸 रासायनिक नियंत्रण के लिए फिप्रोनिल 5% एससी @ 400 मिली को 200 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें। इंडोक्सिकार्व + एसीटामिप्रिड एससी @ 200 मिली प्रति 200 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करना चाहिए।
Comments