ऐसे करें डायमंड बैक मोथ की पहचान एवं प्रबंधन
🌱 हीरक पृष्ठ पतंगे को आम तौर पर मामूली कीट समझा जाता है। हालांकि अधिक आबादी होने पर ये गोभी वर्गीय फ़सलों के लिए समस्या बन सकते हैं। क्षति का कारण पत्तियों में सुरंगें बनाने या पत्ती की निचली सतह खुरचने वाले लार्वा हैं।
🔰 कभी-कभी ऊपरी अधिचर्म अनछुई रहने पर भी टेढ़े-मेढ़े धब्बे दिखते हैं जिससे खिड़कियां सी बन जाती हैं। बड़े लार्वा बहुत पेटू होते हैं और गंभीर प्रकोप होने पर पूरी पत्ती चट कर सकते हैं जिससे केवल पत्ती का ढांचा ही बचता है। फूलों पर लार्वा की मौजूदगी से ब्रोकली या फूल गोभी में विकास में रुकावट आ सकती है।
🔰 वयस्कों को पकड़ने के लिए फेरोमॉन ट्रैप का इस्तेमाल करें और आबादी का अनुमान लगाएं।
⭕ पौध रोपाई से पहले सुनिश्चित करें कि पौध कीट मुक्त है।
🔰 न्यूक्लियर पॉलीहेड्रोसिस वायरस या बैसिलस थुरिंजिनिसिस पाउडर का कर इसकी छिड़काव संख्या को कम कर सकते हैं।
⭕ नीम तेल 1500 पीपीएम@ 1 लीटर 200 लीटर पानी के साथ प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।
🔰 क्लोरोट्रानिलिप्रोले 18.5% SC @ 20 ग्राम प्रति 200 लीटर पानी के साथ प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।
⭕ क्लोरोपाइरीफोस 20% ईसी @ 800 मिली 200 लीटर पानी के साथ प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।
प्रचारक
Comments