🍆 बैंगन में फल छेदक इल्ली का नियंत्रण ❗
👨🌾 किसान भाइयों एवं बहनों, यह बैंगन की फसल का मुख्य और बहुत ही खतरनाक कीट है। शुरूआत में इसकी छोटी गुलाबी सुंडियां पौधे की शीर्ष में छेद करके अंदर से गूदा खाती हैं और बाद पौधों में जब फल लगता है तो ये फल कुट (कैलिक्स) के उपर सुराख़ बनाकर फल के अंदर जाकर गूदा खाती है और सुराख़ को अपने मल से बन्द कर देते है।
🍆 प्रभावित फलों के ऊपर बड़े छेद नज़र आते हैं और खाने योग्य नहीं होते हैं। प्रभावित टहनियां मुरझाकर लटक जाती हैं। इसके द्वारा 50-93 प्रतिशत से ज्यादा क्षति हो जाती है।
🔴 नियंत्रण के उपाय
🔹 प्रभावित पत्तियां, टहनियां या फलों को तोड़कर खेत से कुछ दूर नष्ट कर देना चाहिए।
🔹 ज़मीन पर से गिरे हुए फल, पत्तियां और टहनियां हटा दें।
🔹 गंभीर प्रकोप होने पर पूरे पौधे को उखाड़ कर नष्ट कर दें।
🔹 पतंगों को आकर्षित करने और बड़ी संख्या में पकड़ने के लिए फेरोमॉन जाल का इस्तेमाल करें।
🔹 नीम तेल 10000 पीपीएम @ 600 मिली को 200 लीटर पानी के साथ छिड़काव करें।
🔹 रासायनिक नियंत्रण के लिए क्लोरएन्ट्रानिलिप्रोल १८.५% एस सी @ 80 ग्राम 200 लीटर पानी या क्लोरपाइरीफोस
🔹 20% ईसी @ 400 मिली 200 लीटर पानी या साइपरमेथ्रिन 10% ईसी @ 220 मिली 100 लीटर पानी या
🔹 डेल्टामेथ्रिन 2.8% ईसी @ 200 मिली को 200 लीटर पानी के साथ प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।
Comments