कटहल का छोटा भाई दिखने वाला यह फल है ब्रेड फ्रूट ट्री
इसके फल को पकाने के बाद इसमें से ताजी रोटी जैसी गंध आती है और स्वाद भी रोटी जैसा और पौष्टिक होता है इसीलिए इसको ब्रेड फ्रूट ट्री कहा जाता है ।
■यह एक उष्णकटिबंधीय पेड़ है जो भारत , दक्षिण पूर्व एशिया और प्रशांत महासागर के कुछ द्वीपों , कैरेबियन द्वीपों और अफ्रीका में भी पाया जाता है ।
■इस वृक्ष पर बड़े-बड़े फल लगते हैं जिनका आकार एक हैंड बाल के बराबर तक हो जाता है ।
■फल लगभग सारे साल ही लगते रहते हैं और पकने के बाद खाने योग्य हो जाते हैं । इसके पेड़ की ऊंचाई १० से २० मीटर तक होती है।
■ हरेक सीजन में इसके पेड़ से लगभग २०० फल प्राप्त किए जा सकते हैं । फल देखने में गोल और बाहर से कटहल जैसे लगते हैं ।
■इस पेड़ की विशेषता है कि इसकी लकड़ी पर दीमक नहीं लगती और भार में हल्की भी होती है । इस विशेषता के कारण इसकी लकड़ी से नाव बनाई जाती हैं
आपको भी इस पेड़ के बारे में जानकारी हो तो अवश्य साझा करें।
Comments