PM किसान:- अप्रैल माह में आने वाली है PM किसान की अगली किस्त 31 मार्च से पहले कराना होगा e-KYC
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पंजीकृत भू-धारक कृषकों को तीन किस्तो में रू. 6000/- प्रति वर्ष सहायता राशि प्रदान की जाती है।
भारत सरकार द्वारा सही हितग्राही को लाभ पहुचाने के लिए e-KYC अनिवार्य किया गया है। आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम किस्त अप्रैल माह में दिया जाना हैं।
योजना का लाभ लेने के लिए PMKisan में पंजीकृत कृषक सी.एस.सी मे जाकर अथवा स्वयं सीधे पोर्टल मे अथवा क्षेत्रीय कृषि अधिकारी से संपर्क कर सकते है।
भारत सरकार द्वारा e-KYC के लिए सी.एस.सी. हेतु राशि15 रूपये प्रति किसान शुल्क निर्धारित की गई है।
अतः किसान भाईयों से अपील की जाती है कि 31 मार्च 2022 तक अनिवार्यतः e-KYC करवा ले, ताकि सहायता राशि समय पर मिल सके।
e-KYC संबंधित समस्या के समाधान के लिए अपने क्षेत्रीय कृषि अधिकारी एवं विकासखण्ड कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
किसान किस तरह स्वयं कर सकते है e-KYC जानने के लिए ये वीडियो अवश्य देखे।
👇
e-KYC संबंधित समस्या के समाधान के लिए अपने क्षेत्रीय कृषि अधिकारी एवं विकासखण्ड कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
Comments