गुण्डरदेही जलाशय के जल का उपयोग कर किसानों ने की गेंहू की खेती।
विकासखण्ड -फिंगेश्वर के ग्राम गुण्डरदेही के कृषको ने उप संचालक कृषि गरियाबंद श्री एफ. आर.कश्यप के निर्देशन में एवं वरिष्ठ कृषि अधिकारी श्री बी आर साहू के मार्गदर्शन में पहली बार रबी वर्ष 2019-20 में गेंहूँ की खेती की।
श्री के.के.साहू कृषि विकास अधिकारी ने बताया कि हर वर्ष यह संशय का विषय रहता था कि गुंडरदेही जलाशय का पानी सिंचाई हेतु मिलेगा कि नहीं , कारण वश रबी की फसल ग्राम में नहीं ली जा रही थी परंतु इस वर्ष कृषि विभाग ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया एवं कृषकों को तैयार कर गुंडरदेही जलाशय से सिंचाई हेतु पानी की मांग की फल स्वरुप आज गुंडरदेही ग्राम में हरित क्रांति विस्तार योजनाअंतर्गत 50.00 हेक्टेयर में गेहूं का प्रदर्शन कृषि विभाग द्वारा आयोजित किया गया है।
Comments