ग्राम खुडियाडीह एवम ग्राम सरगोड़ में मनाया गया स्वाइल हेल्थ कार्ड दिवस
फिंगेश्व्वर- 19-02-2020 को ग्राम खुडियाडीह एवम सरगोड़ में उप संचालक कृषि गरियाबंद श्री एफ. आर.कश्यप के निर्देशानुसार एवम श्री बी.आर साहू वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में स्वाइल हेल्थ कार्ड दिवस का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में कृषको को मिट्टी नमूना लेने की विधि बताई गई कि v आकार का गढ्ढा खोदकर 15 सेंटीमीटर की मिट्टी नमूना हेतु संग्रहण किया जाता है क्योंकि धान की फसल की जड़ 15 सेंटीमीटर तक ही होती है।
मिट्टी नमूना लेते समय कुछ सावधानियों की जरूरत होती है जैसे जिस जगह पर खाद का ढेर हो, मेड़ के किनारे की मिट्टी, छायादार जगह से मिट्टी नमूना नही लेना है। कृषक को एक एकड़ से लगभग 10 जगह से मिट्टी नमूना लेना चाहिए एवम अच्छी तरह मिश्रित कर आधा किलोग्राम मिट्टी नमूना पत्रक भर कर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को देना चाहिए जिसे ग्रा.कृ.वि. अ. द्वारा मृदा परीक्षण प्रयोगशाला गरियाबंद भेज जाता है। परिक्षण उपरांत प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर अनुसंशित मात्रा में ही खाद व उर्वरको का प्रयोग करना चाहिए।
जिससे अंधाधुंध रसायनिक खाद व उर्वरको के प्रयोग से जो खेतो में दुष्प्रभाव पड़ रहा है वह कम होगा। एवम मृदा का स्वास्थ्य अच्छा होगा।
विकासखण्ड फिंगेश्वर में ग्राम खुडियाडीह, ग्राम सरगोड़ ग्राम पाली, एवम सेमहरतरा को पायलेट ग्राम के रूप में चयन किया गया है जिसमे आगामी ग्रीष्मकाल में 1 .00हेक्टेयर सिंचित रकबे से एवम 10.00 हेक्टेयर असिंचित रकबे से एक मृदा नमूना लिया जाएगा। एवम परीक्षण उपरांत सॉयल हेल्थ कार्ड का वितरण कृषको को किया जाएगा।
कार्यक्रम में कृषि विकास अधिकारी श्री के.पी.साहू ,श्री महेंद्र राव नायडू, श्री सेवक राम साहू, श्री खिलेश्वर कुमार साहू एवम ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री हरिशंकर सुमेर श्री तरुण साहू श्री के.आर वर्मा श्री उज्ज्वल शर्मा, श्रीमती ममता एवम ग्राम सरपंच व ग्रामवासी उपस्थित हुए।
Comments