जैविक खेती को प्रोत्साहित करने हेतु ग्राम किरवई मे हुआ जैविक किसान मेला सह सम्मेलन एवं लोकार्पण कार्यक्रम*
जैविक खेती को प्रोत्साहित करने हेतु ग्राम किरवई मे हुआ जैविक किसान मेला सह सम्मेलन एवं लोकार्पण कार्यक्रम
शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जैविक किसान मेला सह सम्मेलन एवं लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम किरवई मे किया गया।
उक्त कार्यक्रम मे श्री रोहित साहू विधायक राजिम ने कृषको को जैविक खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं अपने उद्बोधन मैं किसानों से रासायनिक खेती को छोड़कर प्राकृतिक खेती करने की अपील की अपील की।
श्री चंद्रशेखर साहू जिला पंचायत सदस्य जिला गरियाबंद ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसान जब तक अपनी खेती की लागत में कमी नहीं लाएगा तब तक किसान सफल नहीं हो पायेगा नही हो पायेगा आज वर्तमान मे खेती काफी महंगी हो जाएगी जैविक खेती के अंतर्गत कई ऐसे खाद व कीटनाशक है जिन्हे किसान अपने घर पर ही बना सकते है और इनका उपयोग कर किसान अपनी खेती की लागत में कमी कर सकता है और उत्पादन बराबर ले सकता है कृषि विभाग के की ओर से समय-समय पर कृषकों को जैविक कीटनाशक व खाद बनाने का प्रशिक्षण जाता है जिसका लाभ कृषक अवश्य लेवे।
श्री मनीष हरित अध्यक्ष जिला किसान मोर्चा जिला गरियाबंद ने अपने उद्बोधन में कहा कि जैविक खेती आज की जरूरत है और प्रत्येक किसानों को कम से कम 1 एकड़ में तो जैविक खेती करनी ही चाहिए जिससे स्वास्थ्य लाभ मिलेगा और जो रासायनिक खेती से जमीन बंजर होती चली जा रही है उसमें सुधार होगा।
श्री चंदन रॉय उपसंचालक कृषि जिला गरियाबंद ने कार्यक्रम की रूपरेखा से सभी को अवगत कराया और विभागीय योजनाओं की जानकारी से कृषकों को अवगत कराया।
उक्त कार्यक्रम में विकासखंड में जैविक खेती करने वाले उन्नतशील किसान श्री प्रणय साहू ग्राम कोपरा श्री सुकदेव साहू ग्राम बारूला दलहन तिलहन की खेती उन्नत खेती करने वाले किसान श्री रामाधार साहू ग्राम सेंदर एवं रागी फसल का वृहद उत्पादन करने वाले किसान श्री मेधावी साहू ग्राम जेंजरा को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मे कृषक उन्नति योजना अंतर्गत बोनस प्राप्त करने वाले किसान तीजू राम साहू भुनेश्वर साहू सहित 20 कृषको को सम्मानित किया गया।
सम्मेलन कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग उद्यानिकी विभाग सहकारिता विभाग पशुधन विकास विभाग मछली पालन विभाग स्वास्थ्य विभाग एवं कृषक उत्पादक वितरण सहकारी समिति (एफ. पी. ओ ) ने स्टॉल लगाकर अपने विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी कृषकों को दी।
उक्त कार्यक्रम में श्रीमति भुनेश्वरी साहू जनपद सदस्य श्री कमल सिन्हा पूर्व अध्यक्ष भाजपा मंडल श्री महेश यादव उपाध्यक्ष भाजपा जिला गरियाबंद एवं यथार्थ शर्मा सरपंच ग्राम किरवई व संबंधित विभागों के अधिकारी /कर्मचारी के साथ विकासखंण्ड के 520 कृषक उपस्थित थे।
Comments