ग्राम बिजली के कृषको को हुआ मूंगफली का बीज वितरण
राष्ट्रीय खाघ सुरक्षा मिशन योजना कलस्टर प्रदर्शन योजना के अंर्तगत् ग्राम बिजली के किसानों को मूंगफली की किस्म लिपाक्षी बीज का वितरण किया गया ।
श्री बी.आर.साहू वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड फिंगेश्वर ने बताया कि ग्रीष्म कालीन धान के बदले मूंगफली की खेती से कृषकों को धान फसल की अपेक्षा काफी लाभ मिलेगा एवं कृषकों की आय में वृद्धि होगी, लगातार धान की खेती होने से भू-जल स्तर काफी घट रहा है ऐसी स्थित को ध्यान में रखते हुये वर्तमान में कृषकों को दलहन - तिलहन की खेती हेतु कृषकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
बीज के वितरण के समय कीर्ति निषाद (वन सभापति) जनपद सदस्य जनपद पंचायत फिंगेश्वर, देमीन पीला चंद माण्डले, ग्राम सरपंचप नंदू यादव, पंच लिखन राम निषाद, दयाराम साहू, कमलेश साहू मोती राम निषाद पूर्व सरपंच के साथ अंचल के कृषक व कृषि विभाग के अधिकारी श्री के.आर वर्मा ग्रा.कृ.वि.अधिकारी श्री तरूण साहू ग्रा.कृ.वि.अ. उपस्थित थे।
Comments