#ग्लास_जैम_कॉर्न🌽
आपने जब इन तस्वीरों को देखा होगा तो पहली नजर में आपको भी ये भुट्टे बनावटी लग रहे होंगे। लगे भी क्यों न! दरअसल हम लोगों ने तो हमारे #छत्तीसगढ़ में अभी तक सिर्फ पीले रंग के ही भुट्टे देखे हैं। पर जनाब आपको जानकर हैरानी होगी कि रंगीन भुट्टे की भी खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। और इसका नाम है #ग्लास_जैम_कॉर्न ।🌽
मैं जानता हूँ कि कई लोग इसका नाम जानकर गूगल पर जरूर सर्च करेंगे। इसके बारे में और जानकारी प्राप्त करने के लिए आवश्यक भी है।
दरअसल ये #भुट्टे 🌽अमेरिका में विकसित किए गए हैं और वहाँ के किसान इसका भारी मात्रा में उत्पादन व बिक्री करते हैं। दुनिया के बाकी हिस्से के लोगों के लिए आज भी यह रंगीन भुट्टा कल्पना
से परे है। हालाँकि अमेरिका के अलावा भी अब कुछ देशों के किसान शौकिया तौर पर इसकी खेती कर रहे हैं।
से परे है। हालाँकि अमेरिका के अलावा भी अब कुछ देशों के किसान शौकिया तौर पर इसकी खेती कर रहे हैं।
हजारों सालों से अमेरिका के लोगों ने मक्के को अपनी जीवनशैली में शामिल किया है, इसलिए शायद यहाँ भुट्टे के अलग-अलग रूप को विकसित करने का काम चलता रहता है। फिलहाल अमेरिका में पाए जाने वाले ये भुट्टे आज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है।
⭕यदि इससे 🌽जुड़ी जानकारी आपके पास भी है तो मुझसे अवश्य साझा करें।
Comments