कृषि स्थाई समिति फिंगेश्वर की बैठक में 3 जलाशयों का पट्टा आबंटन हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।
आज दिनांक 17.07.2025 को कार्या. वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड- फिंगेश्वर जिला गरियाबंद में कृषि स्थाई समिति की बैठक सभापति श्री मंजू कमलेश साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उक्त बैठक में कृषि के संवर्ग विभाग (मत्स्य विभाग, उधानिकी विभाग, पशु पालन विभाग) के अधिकारी कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता की एवं अपने विभाग द्वारा आयोजित विभागीय योजनाओं की जानकारी दी एवं मत्स्य विभाग द्वारा 3 जलाशय जोगीडीपा जलाशय, बोरिद जलाशय एवं सरकड़ा जलाशयों को 10 वर्षीय पट्टा आबंटन का प्रस्ताव पारित किया गया।
जिसमें सरकड़ा जलाशय रकबा 10.50 हे. को प्राथमिकता एवं पात्रता अनुसार जय मां सम्लाई मछुआ सहकारी समिति सरकड़ा एवं बोरिद जलाशय रकबा 17.81 हे. को प्राथमिकता एवं पात्रता अनुसार जय डोगेश्वर मत्स्य पालन सहकारी समिति बोरिद का प्रस्ताव पारित किया गया। एवं जोगीडीपा जलाशय रकबा 51.70 हैं को प्राथमिकता एवं प्राथमिकता के आधार पर जल क्षत्री मछुआ सहकारी समिति परसदा कला का प्रस्ताव पारित किया गया।
उपरोक्त बैठक में जनपद पंचायत अध्यक्ष सम्मानीय इंद्राणी नेहरू साहू जनपद उपाध्यक्ष श्री सतीश यादव एवं कृषि स्थाई समिति के जनपद सदस्य श्रीमति नीता सोहन साहू, श्री नंदूराम यादव, श्रीमति रामेश्वरी चंद्रिका कुर्रे, एवं प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के. आर. वर्मा कृषि विकास अधिकारी श्री खिलेश्वर कुमार साहू मत्स्य निरीक्षक श्री महेन्द्र तांडेकर, उधान अधीक्षक श्री युगल किशोर साहू पशु चिकित्सा अधिकारी चारुमित्रा चंद्राकर, श्रीमति कोमल चंद्राकर उपस्थित रहे।
Comments