PM KISAN-प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेना चाहते है, तो पंजीकृत किसान 31 जुलाई तक अनिवार्य रूप से करवाए e-KYC
PM KISAN-प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेना चाहते है, तो पंजीकृत किसान 31 जुलाई तक अनिवार्य रूप से करवाए e-KYC
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पंजीकृत भू-धारक कृषकों को प्रति वर्ष 6000/- तीन किस्तो में सहायता राशि प्रदान की जाती है। भारत सरकार द्वारा सही हितग्राहियों को लाभ पहुचाने के लिए e-KYC कराना अनिवार्य किया गया है। भारत सरकार द्वारा e-KYC की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है।
श्री संदीप भोई उप संचालक कृषि जिला गरियाबंद ने बताया कि राज्य शासन द्वारा अभियान चलाकर सभी हितग्राहियों का e-KYC 15 दिवस मे पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है, ताकि किसानो को किसी प्रकार की समस्या न आये ।
वर्तमान जिले के लगभग 70 प्रतिशत पंजीकृत किसान e-KYC करा चुके है। कृषि विभाग द्वारा लोक सेवा केन्द्र के सहयोग से प्रत्येक ग्राम स्तर पर शिविर लगाकर शेष सभी किसानो का e-KYC कराया जा रहा है। शिविर आयोजन के पहले सभी ग्रामो मे मुनादी कराई जायेगी एवं VLE एव ग्रा.कृ.वि.अधिकारी किसानो से संपर्क करेगे। किसान भाई क्षेत्रिय ग्रा.कृ.वि.अधिकारी या निकटस्थ लोक सेवा केन्द्र से संपर्क कर ग्राम के शिविर आयोजन तिथि की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
ऐसे कराए e-KYC
पंजीकृत कृषक e-KYC कराने हेतु सीधे PM-Kisan पोर्टल की वेबसाईट https://pmkisan.gov.in में जाकर आधार लिंक मोबाईल नंबर में OTP प्राप्त कर e-KYC कर सकते है । जिन कृषक भाईयों का आधार में मोबाईल नंबर गलत या OTP प्राप्त नही हो रहा है उन कृषकों को शिविर अथवा नजदीकी पोस्ट आफिस/लोक सेवा केन्द्र में जाकर बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से e-KYC करा सकते है ।
e-KYC के लिए कृषक भाई अपने साथ आधार कार्ड एवं आधार कार्ड में लिंक मोबईल नंबर लेकर अवश्य जावें ।
15/-रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।
लोक सेवा केन्द्र में e-KYCके लिए भारत सरकार द्वारा 15 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है। योजना मे बैंक एकाउट मे हेर फेर कर फर्जी तरीके से लाभ लेने की शिकायत मिलने पर आधार बेस पेमेंट प्रणाली लागू किया गया है। आधार बेस पेंमेंट केलिए बैंक खाता में आधार नंबर लिंक होना अनिवार्य है। यदि किसी किसान का गलत बैंक खाता प्रदर्शित हो रहा है ,तो ऐसे किसान को सीधे e-KYC कराने के साथ - साथ संबंधित बैंक मे जाकर खाता नम्बर मे आधार अपडेटकरने की सलाह दी जाती है।
अगस्त माह में आने वाली है अगली किस्त
योजनान्तर्गत अगस्त 2022 की अगली किस्त प्राप्त करने हेतु किसान भाई बैंक एकांउट आधार कार्ड से लिंक कराते हुए e-KYC कराना सुनिश्चित करें । 31 जुलाई 2022 तक e-KYC नही कराने के स्थिति में अगस्त माह में जमा होने वाली राशि अवरूद्ध हो सकती है।
ग्राम स्तर पर भी हो रहा है,शिविर का आयोजन
किसानों भाईयो से अपील की जाती है कि ग्राम स्तर पर आयोजित शिविरो मे जाकर 31 जुलाई 2022 तक e-KYC अनिवार्यतः पूर्ण करा लेवें एवं योजनान्तर्गत मिलने वाली सहायता राशि का लाभ लेवें ।
योजनांतर्गत अन्य किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए स्थानीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अथवा
विकासखण्ड स्तरीय कृषि विभाग के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।
Comments