एनपीके 00:50 (Mono Potassium Phosphate - MKP 00:52:34 जैसा ही काम करता है) धान की फसल में पोटाश और फॉस्फोरस की कमी पूरी करने के लिए बहुत उपयोगी होता है। ✅ धान में NPK 00:50 का स्प्रे कब करें 1. बाली निकलने से पहले (Pre-Flowering Stage): धान में झिल्ली (Booting stage) से ठीक पहले 1 स्प्रे करें। इससे दाने अच्छे से भरते हैं और झड़ने की समस्या कम होती है। 2. दूधिया अवस्था (Milky stage): बाली निकलने के 10–12 दिन बाद दूसरा स्प्रे करें। इससे दाने का भराव और चमक अच्छी होती है। ✅ कैसे स्प्रे करें मात्रा: 1 एकड़ में 75–100 ग्राम NPK 00:50 को 15–20 लीटर पानी में घोलें (पंप टैंक के लिए)। पूरे एकड़ में 200 लीटर पानी के साथ 700–800 ग्राम दवा का प्रयोग करें। स्प्रे का समय : सुबह 8 से 10 बजे तक या शाम 4 बजे के बाद ही करें। तेज धूप या बारिश के समय स्प्रे न करें। मिक्सिंग : इसे अन्य खाद/कीटनाशक/फफूंदनाशी के साथ मिलाने से पहले compatibility check जरूर करें। हमेशा NPK 00:50 को अलग घोल बनाकर टैंक में डालें। ❌ कौन सी गलती नहीं करनी चाहिए 1. बहुत ज्यादा मात्रा का प्रयोग न करें, वरना पत्तियां झुलस सकती हैं 2...
हम कृषको तक तकनीक पहुंचाते हैं।