Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2021

बैंगन में फल छेदक कीट का नियंत्रण ❗

  🍆 बैंगन में फल छेदक कीट का नियंत्रण ❗ बैंगन के पौधों में कई तरह के कीटों के प्रकोप का खतरा बना रहता है। इनमें से एक है तना छेदक कीट। इस कीट से बैंगन की फसल को बहुत हानि पहुंचती है।  👨‍🌾 किसान भाइयों बैंगन की फसल में शीर्ष एवं फल छेदक कीट की सूण्डियां गुलाबी रंग की होती हैं जो लगभग बालरहित होती हैं। नवजात सूण्डियां नई शाखाओं में छिद्र करके प्रवेश कर जाती हैं जिसके कारण शाखाएं मुरझा जाती हैं और पौधों की बढ़वार रुक जाती है। 🍆 जब फल लगते हैं तो सूण्डियां फलों में घुसकर उन्हें हानि पहुंचाती हैं। फलों में छेद सूण्डियों के बारह आने के बाद ही दिखाई पड़ते हैं। इस कीट द्वारा 20-25 प्रतिशत तक नुकसान होता है।😱 अगर आप भी हैं परेशान इन कीटों से तो इस पोस्ट में दिए गए उपायों को अपना कर आप इससे आसानी से निजात पा सकते हैं। 🛡️ नियंत्रण   👉 खेत को साफ सुथरा रखें।  🌱 जिस खेत में बैंगन की फसल पिछले वर्ष ली हो उसमें बैंगन कदापि न लगाएं।  🍆 बैंगन की दो कतारों के बाद एक कतार धनिया या सौंफ की लगाएं।  ⭕ अगर आपके क्षेत्र में उपलब्ध हों तो प्रतिरोधी या सहनशील किस्में लगाएं। ☘️ प्रभावित पत्तियां,

35-40 दिन के धान में अधिक कंसे के लिए क्या करे किसान

🌾 ऐसे पाएं धान में अधिक पैदावार ❗ 👨‍🌾 किसान भाइयों धान की रोपाई के बाद पौधों में अधिक फुटाव एवं उचित वृद्धि विकास होना बहुत ही आवश्यक है। 🌾 क्योंकि पौधों का विकास ही यह सुनिश्चित करता है की हम कितना उत्पादन ले सकते हैं। इसके लिए निम्न उपाय अपनाएं- 🌾 सर्वप्रथम किसान भाइयों मृदा परिक्षण के अनुसार उचित मात्रा में खाद एवं उर्वरकों का प्रबंधन करना चाहिए। 🔰 समय समय पर रोग एवं कीटों की निगरानी कर इनका नियंत्रण करना चाहिए। ⭕ पौध रोपाई के 20 - 25 दिनों पर खरपतवार निराई गुड़ाई कर निकल देना चाहिए। 🛡️ जियोलाइफ बैलेंस न्यूट्री मल्टी माइक्रो न्यूट्रिएंट - 250 ग्राम एवं जियोलाइफ नैनो एनपीके 19-19-19 पानी में घुलनशील उर्वरक 200 ग्राम 200 लीटर पानी के साथ मिलाकर छिड़काव करना चाहिए। 👉 PI का बायोविटा दानेदार 4 किलोग्राम प्रति एकड़ जमीन के माध्यम से या बायोविटा तरल 25 मिली प्रति 15 लीटर पानी के साथ छिड़काव करें। 🌱 धानुका का धनज़ाइम गोल्ड तरल को 200 मिली 200 लीटर पानी के साथ प्रति एकड़ छिड़काव करें। या धनज़ाइम गोल्ड दानेदार 5 किलोग्राम प्रति एकड़ जमीन के माध्यम से दें। ✅ यूरिया 25 किलोग्राम, जिं

पाउडरी मिल्ड्यू:-ऐसे पाएं मिर्च की स्वस्थ फसल ❗

🌶️ ऐसे पाएं मिर्च की स्वस्थ फसल ❗ 👨‍🌾 किसान भाइयों इस समय मिर्च की फसल वृद्धि विकास की अवस्था पर है। साथ ही कुछ स्थानों पर फूल एवं फलों की अवस्था पर है। 🌶️ इस समय मिर्च की फसल में पाउडरी मिल्ड्यू रोग का संक्रमण देखा जा रहा है। यह मिर्च की फसल का प्रमुख रोग है जो पौधों की पत्तियों, तना और फलों को प्रभावित करता हैं। 😱 👉 इस रोग में पौधों पर सफेद पाउडर के समान चिन्ह बन जाते हैं। अधिक प्रकोप पर पूरे पौधे पर भूरे सफेद मटमैले धब्बे फैलने से पौधा बौना रह जाता है और पत्तियाँ व फूल झड़ जाते हैं तथा फल बहुत कम छोटे आकार के बनते हैं।🛡️ 🔰 नियंत्रण के उपाय 🔹 ग्रीष्मकालीन खेत की गहरी जुताई करें, ताकि ज़मीन में दबे कीट व फंफूद तेज गर्मी से नष्ट हो जाएं। 🔸 खेत में पड़े अवशेष, खरपतवार व अन्य वैकल्पिक पौधों को इकट्ठा कर नष्ट कर दें। 🔹 पौधों के बीच उचित पौध अंतराल रखें। 🔸 रोग मुक्त फसल हेतु स्वस्थ बीज व पौध लगायें। 🔹 आवश्यकतानुसार ही सिंचाई करें। 🔸 रोग व कीट से ग्रसित पत्तियों व फलों को तोड़कर नष्ट कर दें। 🔹 रासायनिक नियंत्रण के लिए एज़ोक्सिस्ट्रोबिन 23% एससी @ 200 मिली या फ्लूसि

कृषि विभाग:-50% अनुदान पर 80 कृषकों को किया गया नैपसैक स्प्रेयर का वितरण

  कृषि विभाग -  50% अनुदान पर 80 कृषकों को किया गया नैपसैक स्प्रेयर का वितरण उप संचालक कृषि जिला गरियाबंद श्री एफ. आर. कश्यप के निर्देशानुसार आज दिनांक  13/8/ 2021 को कृषि विभाग फिंगेश्वर द्वारा केंद्र राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (ऑइल सीड) योजना अंतर्गत पौध संरक्षण यंत्र नेपसेक स्पेयर का अंचल के 80 कृषकों को वितरण किया गया। कृषि विकास अधिकरी श्री के.के.साहू ने दी सलाह की किस प्रकार किस नोजल का प्रयोग कर रसायनिक दवा का छिड़काव कर किसान भाई रसायनिक दवा का उचित ढंग से कर सकते है प्रयोग। रसायनिक दवाओं के छिड़काव में नोजल एक अहम भूमिका निभाता है। कई किसान भाइयों को पता नही होता कि किस रसायनिक दवा के छिड़काव हेतु किस प्रकार के नोजल का उपयोग करना है रासायनिक दवा छिड़कवा के समय नोजल का उचित चयन दवा छिड़कांव का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। नोज़ल एक निर्धारित क्षेत्र पर होने वाले छिड़काव की मात्रा, छिड़काव की समानता, दवा की मात्रा को निर्धारित करता है। होलो कोन नोज़ल (Hollow cone nozzles): - आमतौर पर इस प्रकार के नोज़ल का उपयोग मुख्य रूप से कीटनाशक और फफूंदीनाशक दवाइयों छिड़काव के लिए किया जाता है। इस

बैंगन में फूल झड़ने से रोकने के उपाय❗

🍆 बैंगन में फूल झड़ने से रोकने के उपाय❗ 👨‍🌾 किसान भाइयों, बैंगन की खेती भारत में सभी प्रदेशों में की जाती है। यह भारत की प्रमुख सब्जी वाली फसल है। यदि इसकी समय रहते देखरेख न की जाए तो इसमें भारी नुकसान होता है। इसमें फूल गिरने की समस्या प्रमुख है। 🍆 बैंगन में फूल झड़ने के प्रमुख कारण: 👉 आर्द्रता:- यदि आर्द्रता 60% से नीच या फिर 85 प्रतिशत से ऊपर पहुंच जाए, तो बैंगन में अक्सर फूल झड़ने लगते हैं। 🌧️ मौसम:- अगर तापमान 10 डिग्री सेंटीग्रेड से नीचे आ जाए या फिर 35 डिग्री सेंटीग्रेड के ऊपर चला जाए, तो बैंगन में अक्सर फूल झड़ने लगते हैं। 👉 नमी:- भूमि में ज्यादा और बहुत कम नमी के कारण भी फूल झड़ने लगते हैं। ♻️ खाद व उर्वरक:- अगर असंतुलित मात्रा में खाद व उर्वरक का इस्तेमाल किया जाए, तो भी बैंगन में फूल झड़ने की समस्या हो सकता है। 🐛 कीट व रोगों का प्रकोप:- अगर बैंगन की फसल में कीट व रोगों का प्रकोप हो जाए, तो भी फूल झड़ने लगते हैं। बैंगन में ज्यादातर रस चूसने वाले कीट जैसे, मकड़ी और सफेद मक्खी लगने से फूल झड़ने लगते हैं। इसके अलावा पौधों में हार्मोन का असंतुलन भी फूल झड़ने का कारण

सजीव रसायन जल:-यह फसलों को कीट व इल्लियों को बचाता है।

सजीव रसायन जल:-यह फसलों को कीट व इल्लियों को बचाता है। एक मिट्टी के मटके में 🌿आधा किलो देशी गाय का ताजा गोबर, 🌿50 ग्राम पुराना काला गुड़ , 🌿500 ग्राम नीम के पत्ते, 🌿500 ग्राम करंज के पत्ते, 🌿500 ग्राम कनेर के पत्ते , 🌿500 ग्राम मदार के पत्ते , ⭕इन सभी पत्तो को पत्थर पर लुगदी बनाकर मटके में डालकर मटके के मुँह को कपड़े से बांधकर किसी छायादार पेड़ की छांव में रख लेवें। ⭕7 दिनों बाद इस घोल को महीन कपड़े से छानकर निकाल लेवें ।शेष बचे पदार्थ को वापस मटके में डालकर उसमे गोमूत्र डाल देवे । ⭕7 दिनों बाद फिर से निकाल सकते है । इस घोल को छानकर किसी प्लास्टिक के पात्र में भरकर धूप में रख लेवें। ⭕2 प्रतिशत की मात्रा से 100 लीटर पानी मे 1लीटर सजीव रसायन जल खेत की फसलों पर स्प्रे करें। ⭕इस सजीव जैविक रसायन को बनने के बाद 3 साल तक उपयोग किया जा सकता है। ⭕यह फसलों को कीट व इल्लियों को बचाता है। ⭕यह फसलो में सूक्ष्म पोषक तत्वों की आंशिक पूर्ति करता है।।।

नींबू के पत्ते मुड़ने पर क्या करे उपाय

नींबू के पत्ते मुड़ने पर क्या करे उपाय नींबू वृक्षों में प्रबंधन- जमीन के तल से आधा मीटर ऊपर तक के हिस्से के शाखाओं को काट दें, हमेशा साफ कर दें - वृक्ष के शाखाओं की कटाई छंटाई कर वृक्ष के केन्द्र भाग में प्रकाश पहुंचे ऐसा बनाएं रखें - जड़ों के किनारे नियमित रूप से निंदाई - गुड़ाई कर साफ-सफाई रखें - प्रति वृक्ष 15-20 किग्रा गोबर या 5-10 किग्रा केंचुआ खाद के साथ 300 ग्राम यूरिया व आधा किलो सिंगल सुपर फास्फेट में 8-10 ग्राम किलेटेड आयरन मिला कर फरवरी-मार्च तथा अप्रैल - मई में डालें *नोट:* फास्फेट केवल पहले बार में केवल एक ही बार डालना है, अगली बार सिर्फ यूरिया डालना है) - जिंक सल्फेट 5 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर 10-10 दिनों में 3 बार स्प्रे करें - आवश्यकता होने पर नैफ्थेलिक एसीटिक एसिड(2,4-D) या जिबरेलिक एसिड(GA3) 1 ग्राम प्रति 50 लीटर पानी में घोल बनाकर मार्च और अप्रैल के अंत में तथा अगस्त - सितंबर में स्प्रे करें @ किसान समाधान डॉ गजेंद्र चंद्राकर

मक्का में पत्ती झुलसा का नियंत्रण ❗

🌽 मक्का में पत्ती झुलसा का नियंत्रण ❗ 👨‍🌾 किसान भाइयों मक्का की फसल में यह एक फफूंदी जनित रोग है। 🌽 फफूंदी युवा अवस्था में फसल को प्रभावित करता है। प्रारंभिक लक्षण पत्तियों पर अंडाकार, पानी से लथपथ धब्बे होते हैं। घाव अण्डाकार और भूरे रंग के होते हैं, जो अलग-अलग जगहों को संक्रमित करते हैं। 🌽 घाव आमतौर पर पहले निचली पत्तियों पर दिखाई देते हैं, जो फसल के परिपक्व होने पर ऊपरी पत्तियों तक फैल जाते हैं। 😱 गंभीर संक्रमण होने पर पूरी पत्ती झुलस जाती है और पौधे मर जाते हैं। ☘️ पत्तियों पर छोटे-छोटे पीले गोल या अंडाकार धब्बे दिखाई देते हैं। ये धब्बे बड़े हो जाते हैं, अण्डाकार हो जाते हैं और बीच में लाल भूरे रंग के मार्जिन के साथ भूसे के रंग का हो जाता है। 🌽 नियंत्रण के प्रभावी उपाय  🔹 खेत में पड़े पुराने खरपतवार और अवशेषों को नष्ट करना चाहिए।  लगाए प्रतिरोधी किस्म 🔹 प्रतिरोधी किस्में लगाएं जैसे - डेक्कन, वीएल 42, प्रभात, केएच-5901, PRO-324, PRO-339, आईसीआई-701, एफ- 7013, एफ-7012, पीईएमएच 1, पीईएमएच 2, पीईएमएच 3, पारस, सरताज, डेक्कन 109, सीओएच-6 आदि।  रसायनिक नियंत्रण 🔹 मैनकोज़ेब

🌱 मूंग/ उड़द में माहु कीट का नियंत्रण ❗

* 🌱 मूंग/ उड़द में माहु कीट का नियंत्रण ❗ * 👨‍🌾 किसान भाइयों मूंग एवं उड़द की फसल में माहू कीट समूह में फसल को कम समय में अधिक नुकसान पहुंचाते हैं। 🌱 व्यस्क कीट की लंबाई करीब 1 से 2 मिलीमीटर होती है। यह कीट पौधों के कोमल तने, पत्तियां, फूल एवं फलियों का रस चूसते हैं। ☘️ फलस्वरूप पौधे कमजोर हो जाते हैं एवं पत्तियां सिकुड़ी हुई सी नजर आती हैं। पौधों में फूल कम निकलते हैं एवं फलियों में दाने नहीं बन पाते हैं। प्रकोप बढ़ने पर पौधों के विकास में बाधा आती है।😱 🔰 प्रबंधन ⭕ माहू पर नियंत्रण के लिए प्रति एकड़ खेत में 5-10 पीले स्टिकी ट्रैप लगाएं। ✅  एन.एस.के.ई. 5 प्रतिशत (50 ग्राम/लीटर पानी) या डाइमेथोएट 30 ई.सी. (1.7 मि.ली./लीटर पानी) या इमिडाक्लोप्रीड 17.8 एस.एल. (0.2 मिली/ प्रति लीटर पानी) का फसल पर छिड़काव करें।

धान में पीलापन

नियंत्रण के उपाय 👉 सल्फर 3kg + 10 kg जिंक सल्फेट + 500 ग्राम कार्बेंडा मेंको + Root Rise 500 gram 20 kg यूरिया के साथ कोटिंग करके प्रति एकड़ की दर से जमीन में देवें।।

मूंग/उड़द में ये उपाय फूलों को बढ़ाने में काफी कारगर है।

मूंग/उड़द में ये उपाय फूलों को बढ़ाने में काफी कारगर है। 👨‍🌾 प्रिय किसान भाइयों, मूंग एवं उड़द भारत की प्रमुख दलहनी फसल हैं। जिनका प्रयोग विभिन्न कार्यों में किया जाता है। 🌱 मूंग एवं उड़द की फसल अभी 25 से 30 दिनों की अवस्था पर है। जिसमे समय रहते उचित मात्रा में खाद एवं उर्वरकों का प्रयोग कर लेना चाहिए। 👉 जिससे आपकी फसल में अधिक मात्रा में फूल एवं फल आएंगे, पौधों की वानस्पतिक वृद्धि अच्छी होगी जिससे गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्राप्त होगा। 🔰 यह उपाय जरूर अपनाएं ⭕ सर्वप्रथम सल्फर 90% को 3 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से दें। जिससे पौधों में फफूंदी जनित रोग नहीं आएंगे, दानों में चमक आएगी दाने सख़्त होंगे, जिससे इसकी क्वालिटी अच्छी होगी बढ़ेगी जिससे इसका बाजार भाव अच्छा मिलेगा। ✅ महाधन का NPK 12:61:0 @ 1 किलोग्राम 200 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़काव करें। 🌱 जियोलाइफ बैलेंस न्यूट्री मल्टी माइक्रो न्यूट्रिएंट - 250 ग्राम 200 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़काव करें। 👉 जिब्रेलिक एसिड 0.001 @ 1 - 1.5 मिली प्रति लीटर पानी के साथ मिलाकर इसका छिड़काव करना चाहिए।

कृषि कलैंडर-अगस्त (सावन ) के महीने में किसान भाई क्या करें?

  कृषि कलैंडर-अगस्त (सावन ) के महीने में किसान भाई क्या करें?  कृषि  के दृष्टिकोण से ख़रीफ़ ऋतु हम किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है । इस फसल चक्र की फ़सलों की बुवाई हम जून – जुलाई में करते हैं । और कटाई का कार्य अक्टूबर तक करते हैं। मतलब फ़सलों उत्पादन समय पर की गयी देखभाल पर निर्भर करता है। अगस्त के महीने में किसान भाई खेती में क्या करें कि अच्छी उपज मिले । फलों की खेती या बाग़वानी में अगस्त माह में क्या प्रबंध किए जाएँ। पशुपालन के अंतर्गत पशुओं के लिए क्या व्यवस्था की जाए । आज की कड़ी केंद्रित है जो कि निश्चित कृषको के लिए काफी उपयोगी होगी। फसलोत्पादन (fruit production ) – धान अगस्त माह के कृषि कैलेंडर के अनुसार शीघ्र पकने वाली प्रजातियों   की रोपाई यदि न हुई हो तो शीघ्र पूरी कर लें ,  परन्तु इस समय रोपाई के लिए  40  दिन   पुरानी पौध का प्रयोग करें तथा  15×10  सेंमी की दूरी पर ,  प्रति स्थान  3-4  पौध लगायें। धान की रोपाई के  25-30  दिन बाद ,  अधिक उपज वाली प्रजातियों में प्रति हेक्टेयर  30  किग्रा   नाइट्रोजन ( 65  किग्रा यूरिया) तथा सुगन्धित प्रजातियों में प्रति हेक्टेयर  15