विकास की ओर अग्रसर संजीव स्व सहायता समूह विकासखंड नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा के आदर्श गौठान ग्राम अमोरा मेंं संजीव स्व सहायता समूह द्वारा वर्मी कंपोस्ट निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जो कि कृषकों को मात्र ₹10 में 1 किलो का पैकेट उपलब्ध करा रहा है। गौरतलब है कि वर्मी कंपोस्ट खाद सभी फसलों के वृद्धि विकास के लिए अत्यंत लाभप्रद खाद है । छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा एवं बाड़ी अंतर्गत बने आदर्श गौठान में वर्मी कंपोस्ट निर्माण का कार्य किया जा रहा है। नेहा धिरहे जो कि इस क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी है। उन्होंने बताया कि वे समय समय पर स्व सहायता समूह को तकनीकी मार्गदर्शन देती रहती है। जिससे समूह अपना आर्थिक विकास करने की ओर अग्रसर है। अब तक समूह द्वारा 10 क्विंटल खाद कृषको को वितरित किया जा चुका है जिससे समूह को 10000.00 की राशि प्राप्त हुई है एवम 10 क्विंटल खाद की पैकेजिंग का कार्य और पूरा हो चुका है जो कुछ ही समय मे अंचल के किसानों को उपलब्ध होगा। अंचल के कृषकों में काफी प्रसन्नता है कि उन्हें कम कीमत में जैविक खा...
हम कृषको तक तकनीक पहुंचाते हैं।