जैविक खेती को प्रोत्साहित करने हेतु ग्राम किरवई मे हुआ जैविक किसान मेला सह सम्मेलन एवं लोकार्पण कार्यक्रम*
जैविक खेती को प्रोत्साहित करने हेतु ग्राम किरवई मे हुआ जैविक किसान मेला सह सम्मेलन एवं लोकार्पण कार्यक्रम शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जैविक किसान मेला सह सम्मेलन एवं लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम किरवई मे किया गया। उक्त कार्यक्रम मे श्री रोहित साहू विधायक राजिम ने कृषको को जैविक खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं अपने उद्बोधन मैं किसानों से रासायनिक खेती को छोड़कर प्राकृतिक खेती करने की अपील की अपील की। श्री चंद्रशेखर साहू जिला पंचायत सदस्य जिला गरियाबंद ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसान जब तक अपनी खेती की लागत में कमी नहीं लाएगा तब तक किसान सफल नहीं हो पायेगा नही हो पायेगा आज वर्तमान मे खेती काफी महंगी हो जाएगी जैविक खेती के अंतर्गत कई ऐसे खाद व कीटनाशक है जिन्हे किसान अपने घर पर ही बना सकते है और इनका उपयोग कर किसान अपनी खेती की लागत में कमी कर सकता है और उत्पादन बराबर ले सकता है कृषि विभाग के की ओर से समय-समय पर कृषकों को जैविक कीटनाशक व खाद बनाने का प्रशिक्षण जाता है जिसका लाभ कृषक अवश्य लेवे। श्री मनीष हरित अध्यक्ष जिला किसान मोर्चा जिला गरियाबंद ने अपने उद्बोधन में कहा कि...