फॉस्फोरस और जिंक सल्फेट को साथ में क्यों नहीं मिला सकते, साथ मिलने से घोल फट जाता हे , तत्व स्थिर हो जाता हे जिसका पौधे उपयोग नहीं कर पाते , तत्वों को पुनः उपलब्ध अवस्था में लाने के लिए ऑर्गेनिक कार्बन का उपयोग करते हे * जैसे एग्री सर्च इंडिया प्रा ली का एग्रीप्लेस ओ ए (Agriplex-OA) *। * एग्रीप्लेस ओ ए में 27% ऑर्गेनिक कार्बन, ओर कैल्शियम 5.5% होता हे । * जो मृदा को सुधारने के साथ ही सूक्ष्म जगत एवं पौधे के लिए भोजन का कार्य करता हे। * जितने भी तत्व मिट्टी में उपलब्ध हे उन्हें पुनः गतिशील बनाता हे, * जिससे मिट्टी में दिए गए खाद एवं उर्वरक की उपयोगिता बढ़ती हे। 📌अतः किसान भाई जिंक एवं फास्फेटिक उर्वरक जैसे 12,32,16 या डी ए पी 12,61,00 &,00,52,34 & नैनो डी ए पी & 19,19,19 का उपयोग साथ में न करे। फास्फेटिक उर्वरक के साथ जी सिर्फ जिंक सल्फेट नि नहीं बल्कि फेरस सल्फेट, कैल्शियम नाइट्रेट, कुछ सल्फेटिक उर्वरकों को छोड़कर किसी भी सल्फेट फॉर्मूलेशन वाले सल्फेटिक उर्वरक को फॉस्फोरस के साथ नहीं देना हे। 📌फॉस्फोरस के साथ आप चिलीटेड(EDTA) फर्टिलाइजर का उपयोग कर ...
हम कृषको तक तकनीक पहुंचाते हैं।