Skip to main content

Posts

जैविक खेती को प्रोत्साहित करने हेतु ग्राम किरवई मे हुआ जैविक किसान मेला सह सम्मेलन एवं लोकार्पण कार्यक्रम*

जैविक खेती को प्रोत्साहित करने हेतु ग्राम किरवई मे हुआ जैविक किसान मेला सह सम्मेलन एवं लोकार्पण कार्यक्रम शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जैविक किसान मेला सह सम्मेलन एवं लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम किरवई मे किया गया। उक्त कार्यक्रम मे श्री रोहित साहू विधायक राजिम ने कृषको को जैविक खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं अपने उद्बोधन मैं किसानों से रासायनिक खेती को छोड़कर प्राकृतिक खेती करने की अपील की अपील की।  श्री चंद्रशेखर साहू जिला पंचायत सदस्य जिला गरियाबंद ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसान जब तक अपनी खेती की लागत में कमी नहीं लाएगा तब तक किसान सफल नहीं हो पायेगा नही हो पायेगा आज वर्तमान मे खेती काफी महंगी हो जाएगी जैविक खेती के अंतर्गत कई ऐसे खाद व कीटनाशक है जिन्हे किसान अपने घर पर ही बना सकते है और इनका उपयोग कर किसान अपनी खेती की लागत में कमी कर सकता है और उत्पादन बराबर ले सकता है कृषि विभाग के की ओर से समय-समय पर कृषकों को जैविक कीटनाशक व खाद बनाने का प्रशिक्षण जाता है जिसका लाभ कृषक अवश्य लेवे।  श्री मनीष हरित अध्यक्ष जिला किसान मोर्चा जिला गरियाबंद ने अपने उद्बोधन में कहा कि...
Recent posts

ग्राम चैतरा के कृषको को हुआ मूंगफली का बीज वितरण

ग्राम चैतरा के कृषको को हुआ मूंगफली का बीज वितरण राष्ट्रीय खाघ सुरक्षा मिशन योजना कलस्टर प्रदर्शन योजना के अंर्तगत् ग्राम चैतरा के किसानों को मूंगफली की किस्म लिपाक्षी  बीज का वितरण किया गया । श्री बी.आर.साहू वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड फिंगेश्वर ने बताया कि ग्रीष्म कालीन धान के बदले मूंगफली की खेती से कृषकों को धान फसल की अपेक्षा काफी लाभ मिलेगा एवं कृषकों की आय में वृद्धि होगी, लगातार धान की खेती होने से भू-जल स्तर काफी घट रहा है ऐसी स्थित को ध्यान में रखते हुये वर्तमान में कृषकों को दलहन - तिलहन की खेती हेतु कृषकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। बीज के वितरण के समय नरेश साहू रवि साहू जागेश्वर साहू धर्मेंद्र साहू किसान मित्र टकेश साहू मुन्नालाल साहू एवं अन्य 25 कृषक व कृषि विभाग के अधिकारी श्री के.आर वर्मा ग्रा.कृ.वि.अधिकारी एवं श्री उज्जवल शर्मा  ग्रा.कृ.वि.अ. उपस्थित थे।

ग्राम बिजली के कृषको को हुआ मूंगफली का बीज वितरण

 ग्राम बिजली के कृषको को हुआ मूंगफली का बीज वितरण राष्ट्रीय खाघ सुरक्षा मिशन योजना कलस्टर प्रदर्शन योजना के अंर्तगत् ग्राम बिजली के किसानों को मूंगफली की किस्म लिपाक्षी  बीज का वितरण किया गया । श्री बी.आर.साहू वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड फिंगेश्वर ने बताया कि ग्रीष्म कालीन धान के बदले मूंगफली की खेती से कृषकों को धान फसल की अपेक्षा काफी लाभ मिलेगा एवं कृषकों की आय में वृद्धि होगी, लगातार धान की खेती होने से भू-जल स्तर काफी घट रहा है ऐसी स्थित को ध्यान में रखते हुये वर्तमान में कृषकों को दलहन - तिलहन की खेती हेतु कृषकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। बीज के वितरण के समय कीर्ति निषाद (वन सभापति) जनपद सदस्य जनपद पंचायत फिंगेश्वर, देमीन पीला चंद माण्डले, ग्राम सरपंचप नंदू यादव, पंच लिखन राम निषाद, दयाराम साहू, कमलेश साहू मोती राम निषाद पूर्व सरपंच के साथ अंचल के कृषक व कृषि विभाग के अधिकारी श्री के.आर वर्मा ग्रा.कृ.वि.अधिकारी श्री तरूण साहू ग्रा.कृ.वि.अ. उपस्थित थे।

बीज दर रबी 2024-25

कृषि विभाग फिंगेश्वर द्वारा ग्राम धुरसा के किसानों को वितरण किया उन्नत किस्म (RVG-204) का चना बीज

  कृषि विभाग फिंगेश्वर द्वारा ग्राम धुरसा के किसानों को वितरण किया उन्नत किस्म (RVG-204) का चना बीज आज दिनांक 22-11-2021को कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड फिंगेश्वर के द्वारा ग्राम धुरसा विकासखंड - फिंगेश्वर के किसानों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनांतर्गत चना बीज का वितरण किया गया। गौरतलब है कि छ.ग. शासन कृषि विभाग द्वारा किसानों को फसल चक्र अपनाने एवं ग्रीष्म कालीन धान के बदले दलहन -तिलहन एवं मक्का फसल हेतु प्रेरित किया जा रहा है जिससे अंचल में रबी फसल में दलहन तिलहन व मक्का फसल के रकबे का विस्तार होगा। जिससे किसानों की आय में भी वृद्धि होगी। श्री बीआर साहू वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ने बताया कि एग्रीकल्चर कॉलेज सीहोर ने चने की वैरायटी  204 (90-125 दिन) इजात की है। यह रिसर्च कॉलेज के वैज्ञानिक डॉ. मोहम्मद यासिन ने किया है। यह दोनों ही किस्म नवंबर के अंतिम सप्ताह और दिसंबर के दूसरे सप्ताह में बो सकते हैं। आर वी जी 204 एक अच्छी उपज देने वाली किस्म है जिसका वितरण आज किसानों को  किया जा रहा है। यह निश्चित ही कृषको के लिए उपयोगी साबित होगा। उक्त कार्यक्रम में श्री दीपक स...

रबी बीज दर 2024-25