जैविक खेती को प्रोत्साहित करने हेतु ग्राम किरवई मे हुआ जैविक किसान मेला सह सम्मेलन एवं लोकार्पण कार्यक्रम शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जैविक किसान मेला सह सम्मेलन एवं लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम किरवई मे किया गया। उक्त कार्यक्रम मे श्री रोहित साहू विधायक राजिम ने कृषको को जैविक खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं अपने उद्बोधन मैं किसानों से रासायनिक खेती को छोड़कर प्राकृतिक खेती करने की अपील की अपील की। श्री चंद्रशेखर साहू जिला पंचायत सदस्य जिला गरियाबंद ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसान जब तक अपनी खेती की लागत में कमी नहीं लाएगा तब तक किसान सफल नहीं हो पायेगा नही हो पायेगा आज वर्तमान मे खेती काफी महंगी हो जाएगी जैविक खेती के अंतर्गत कई ऐसे खाद व कीटनाशक है जिन्हे किसान अपने घर पर ही बना सकते है और इनका उपयोग कर किसान अपनी खेती की लागत में कमी कर सकता है और उत्पादन बराबर ले सकता है कृषि विभाग के की ओर से समय-समय पर कृषकों को जैविक कीटनाशक व खाद बनाने का प्रशिक्षण जाता है जिसका लाभ कृषक अवश्य लेवे। श्री मनीष हरित अध्यक्ष जिला किसान मोर्चा जिला गरियाबंद ने अपने उद्बोधन में कहा कि...
ग्राम चैतरा के कृषको को हुआ मूंगफली का बीज वितरण राष्ट्रीय खाघ सुरक्षा मिशन योजना कलस्टर प्रदर्शन योजना के अंर्तगत् ग्राम चैतरा के किसानों को मूंगफली की किस्म लिपाक्षी बीज का वितरण किया गया । श्री बी.आर.साहू वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड फिंगेश्वर ने बताया कि ग्रीष्म कालीन धान के बदले मूंगफली की खेती से कृषकों को धान फसल की अपेक्षा काफी लाभ मिलेगा एवं कृषकों की आय में वृद्धि होगी, लगातार धान की खेती होने से भू-जल स्तर काफी घट रहा है ऐसी स्थित को ध्यान में रखते हुये वर्तमान में कृषकों को दलहन - तिलहन की खेती हेतु कृषकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। बीज के वितरण के समय नरेश साहू रवि साहू जागेश्वर साहू धर्मेंद्र साहू किसान मित्र टकेश साहू मुन्नालाल साहू एवं अन्य 25 कृषक व कृषि विभाग के अधिकारी श्री के.आर वर्मा ग्रा.कृ.वि.अधिकारी एवं श्री उज्जवल शर्मा ग्रा.कृ.वि.अ. उपस्थित थे।