कृषि विभाग फिंगेश्वर द्वारा ग्राम धुरसा के किसानों को वितरण किया उन्नत किस्म (RVG-204) का चना बीज आज दिनांक 22-11-2021को कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड फिंगेश्वर के द्वारा ग्राम धुरसा विकासखंड - फिंगेश्वर के किसानों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनांतर्गत चना बीज का वितरण किया गया। गौरतलब है कि छ.ग. शासन कृषि विभाग द्वारा किसानों को फसल चक्र अपनाने एवं ग्रीष्म कालीन धान के बदले दलहन -तिलहन एवं मक्का फसल हेतु प्रेरित किया जा रहा है जिससे अंचल में रबी फसल में दलहन तिलहन व मक्का फसल के रकबे का विस्तार होगा। जिससे किसानों की आय में भी वृद्धि होगी। श्री बीआर साहू वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ने बताया कि एग्रीकल्चर कॉलेज सीहोर ने चने की वैरायटी 204 (90-125 दिन) इजात की है। यह रिसर्च कॉलेज के वैज्ञानिक डॉ. मोहम्मद यासिन ने किया है। यह दोनों ही किस्म नवंबर के अंतिम सप्ताह और दिसंबर के दूसरे सप्ताह में बो सकते हैं। आर वी जी 204 एक अच्छी उपज देने वाली किस्म है जिसका वितरण आज किसानों को किया जा रहा है। यह निश्चित ही कृषको के लिए उपयोगी साबित होगा। उक्त कार्यक्रम में श्री दीपक स...