Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2024

लाल कीड़ा :-धान का लाल कीड़ा यदि है तो घबराये नहीं ये उपाय कर सकते है??

लाल कीड़ा :-धान का लाल कीड़ा यदि है तो घबराये नहीं ये उपाय कर सकते है?? इस चित्र को ध्यान से देखने पर इसमे लाल लाल रंग का कीड़ा देखने को मिलेगा जो धान कि ग्रोथ को रोक लेता है ये ये किड़े पतला और लम्बा होता है और धान की जड़ों के पास रहता है। कुछ भाइयों का मानना है ये केंचुआ है पर ये केंचुआ नही है ये किड़ा है जो धान कि ग्रोथ रोक देता है टाइम रहते इस पर नियंत्रण करना जरूरी है। जो भी किसान भाई अभी धान के खेत में लगे केचुए (गेंगरुवा) की तरह दिखने वाले लाल कीड़े से परेशान है वो अपने खेत में से 80% पानी को खाली करके Chloropyriphos 70% को 250 ML प्रति एकड़ की दर से रेट या यूरिया में मिला कर पूरे खेत अच्छे से छिड़काव करें, और एक बात दवाई अच्छे तथा नामी कंपनी का ही खरीदें मार्केट में सैकड़ों कंपनी है जो टेक्निकल नेम लगा कर हल्की दवाई सप्लाई कर रहें हैं, ये कुछ दवाई है जो लाल कीड़े पर अपना असरदार प्रभाव डालते हैं। 1, Chloropyriphos 70% EC 2, Polytrin C 44 EC 3, Imidacloprid 70% WG 4, hydrochloride 7.5% w/w + Emamectin benzoate 0.25% w/w GR. 5, Clothianidin 50% Wdg 6, Fenpropathrin 10% EC इन दवाइ