Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2024

किसान_गोष्ठी :- ग्राम सिर्रीकला मे उपसंचालक कृषि गरियाबंद, श्री चंदन राय द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड व शासकीय योजनाओं की जानकारी दी।

 किसान गोष्ठी :- ग्राम सिर्रीकला मे उप संचालक कृषि गरियाबंद, श्री चंदन राय द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड व शासकीय योजनाओं की जानकारी दी। कृषि विभाग की महत्वाकांक्षी योजना मृदा स्वास्थ्य कार्ड अंतर्गत ग्राम सिर्रीकला विकासखंड फिंगेश्वर जिला गरियाबंद में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मिट्टी परीक्षण की महत्ता को अधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी कृषकों को दिया गया तथा आगामी खरीफ सीजन धान के फसल हेतु बीज उपचार जैविक उर्वरक एवं जैविक कीटनाशक वर्मी कंपोस्ट फसल प्रबंधन आदि की जानकारी दी। श्री रॉय सर ने कृषकों को बताया कि फसलों में अधिकांश रोग का संक्रमण मुख्य रूप से बीज  एवं मिट्टी के द्वारा होता है।  बहुत छोटे-छोटे रोगाणु बीज की सतह पर या इसके भीतर स्थिर रहते है। इस प्रकार के दूषित  बीजों की बोबाई के बाद बीज पर चिपके हुए रोगाणु मिट्टी में अनुकूल वातावरण पाते ही काफी तेजी से वृद्धि कर मिट्टी में बहुत पतला सफेद धागा जैसा रोग के जाल का निर्माण करते हैं। बीज ज्योंही अंकुरित होना प्रारंभ करता है रोगाणु के सफेद जाल इसके अंदर प्रवेश कर पौधे को छोटी अवस्था में ही सुखा देते हैं। फिर जब पौधा ब