Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2022

राज्य स्तरीय कृषि मेला:- कृषि के नवीन तकनीकों की जानकारी लेने फिंगेश्वर के कृषक हुए बिलासपुर रवाना।

  राज्य स्तरीय कृषि मेला:- कृषि के नवीन तकनीकों की जानकारी लेने फिंगेश्वर के कृषक हुए बिलासपुर रवाना। ⭕ विधायक प्रतिनिधि करीम खान एवम मीडिया प्रभारी टिकेश साहू ने दिखाई हरी झंडी  राज्य स्तरीय कृषि मेला का आयोजन इस वर्ष न्यायधानी बिलासपुर में किया गया है ,यह मेला 3 दिवस का था जिसका आज दिनांक 15-04-2022 को समापन माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के हांथो होना है।  मेले में कृषि के नवाचारों को सीखने के लिए फिंगेश्वर अंचल के कृषक अपनी सहभागिता देने आज बिलासपुर साइंस कॉलेज मैदान पहुंच रहे है।  गौरतलब है कि इस मेले में कृषक पाठशाला का आयोजन कर कृषि विज्ञानियों और कृषि विशेषज्ञ किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग करने और इसके जरिए जैविक खेती को बढ़ावा देने पर जोर दे रहे हैं।  विशेषज्ञों ने आधुनिक खेती की ओर फोकस किया है। इसके अलावा नकद फसल लेने पर जोर दे रहे है। राज्य सरकार ने कृषि मेले का नया नाम दिया है "समृद्धि मेला" इसमें प्रदेश के सभी जिलों से किसान शामिल हो रहे हैं।  किसानों की सहभागिता के लिए कृषि विभाग के अलावा जनपद व जिला पंचायत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेले में किसानो

खरीफ बीज:-इन दरों पर उपलब्ध होगा खरीफ वर्ष 2022 में कृषको को बीज

   खरीफ बीज:-इन दरों पर उपलब्ध होगा खरीफ वर्ष 2022 में कृषको को बीज  छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड (छ. ग. शासन का उपक्रम) बीज भवन जी ई रोड तेलीबांधा ने जारी की खरीफ वर्ष 2022 में अनाज,दलहन एवं तिलहन बीजो की विक्रय दर जो कि निम्नानुसार है।

धान के प्रमुख कीट व उनके प्रबंधन के उपाय